Loading election data...

Bihar Weather Today: बिहार में फिर सक्रिय हुआ मानसून, तीन जिलों में भारी बारिश के आसार, अलर्ट जारी

बिहार में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है. शुक्रवार को मौसम का मिजाज बदला रहा. कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हुई. सूबे के तीन जिलों पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी एवं मधुबनी में भारी बारिश होने के आसार हैं. मौसम विभाग ने इन तीनों जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2021 8:30 AM
an image

Bihar Weather News, Bihar Mausam News Today: बिहार में मानसून(Bihar Monsoon News) एक बार फिर सक्रिय हो गया है. शुक्रवार को मौसम का मिजाज बदला रहा. कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश(Bihar Rain) हुई. सूबे के तीन जिलों पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी एवं मधुबनी में भारी बारिश(Rain In Bihar) होने के आसार हैं. मौसम विभाग ने इन तीनों जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट (IMD Alert) जारी किया है. वहीं अन्य जिलों में सामान्य बारिश की संभावना देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है.

बिहार में मानसून की एंट्री के बाद लगातार बारिशों का दौर जारी रहा. प्रदेश के कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति बनी रही. लेकिन पिछले एक सप्ताह से मौसम का मिजाज बदला हुआ रहा. बारिश नहीं होने के कारण हल्की गर्मी ने भी फिर दस्तक दी. लेकिन शुक्रवार से मौसम ने फिर करवट बदली है. आसमान में काले बादलों ने डेरा डाला हुआ है. सप्ताह भर के बाद अब फिर बारिश की संभावना बढ़ गयी है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी है. साथ ही बारिश के दौरान घरों के अंदर ही रहने की सलाह दी है. पटना में सुबह से ही मौसम ने अलग रुप दिखा दिया है. आम दिनों की तरह आज धूप नहीं खिली है. मौसम सुहाना बना हुआ है. हल्की बारिश की संभावना यहां देखी जा रही है.

Also Read: अफगानिस्तान में मारे गये भारतीय पत्रकार के लिए पीएम मोदी ने नहीं किया ट्वीट तो भड़के तेजप्रताप, लांघी मर्यादा

वहीं भागलपुर में कल शुक्रवार को बारिश ने लोगों को राहत दी. गर्मी से शहरवासी काफी परेशान थे. शुक्रवार को दिन में एकाएक आसमान में काले बादल दिखायी दिये और वर्षा होने लगी. शहर के कई क्षेत्रों में मूसलधार बारिश हुई, तो कुछ इलाके में हल्की बारिश हुई. कुछ इलाके में एक घंटे से अधिक तेज बारिश हुई.

भागलपुर (Bhagalpur Weather Today)समेत कई जिलों में शनिवार और रविवार को भी राहत मिलने की संभावना है. बिहार कृषि विश्वविद्यालय के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा केंद्र द्वारा 17 से 21 जुलाई के लिए जारी मौसम पूर्वानुमान में अच्छी बारिश की संभावना बतायी गयी है. शुक्रवार को यहां 40 मिमी बारिश रिकॉर्ड किया गया. कइ शहरों में शनिवार को सुबह से ही ठंडी हवाएं चल रही है. जिसके बाद हल्की बूंदाबांदी की संभावना बनी हुई है.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Exit mobile version