Bihar Weather: बिहार में कम होने लगी ठंड, वसंत की बहार कल से शुरू, जानें मौसम अपडेट

वसंत का मौसम फरवरी प्रथम सप्ताह में ही शुरू हो गया था, लेकिन उसका अनुभव अभी तक नदारद है. मौसम विज्ञानियों के मुताबिक मध्य फरवरी से पतझड़ का दौर भी अच्छे से देखा जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | February 13, 2022 7:08 AM

पटना. आइएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक प्रदेश में सामान्य से कम चल रहा औसत तापमान रविवार-सोमवार से बढ़ना शुरू हो जायेगा. दरअसल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ की संभावनाएं काफी हद तक समाप्त हो गयी हैं. मौसम विज्ञानियों के मुताबिक ऐसी स्थिति में अब प्रदेश भर में वसंती मौसम महसूस हेाने लगेगा. हालांकि सैद्धांतिक तौर पर वसंत का मौसम फरवरी प्रथम सप्ताह में ही शुरू हो गया था, लेकिन उसका अनुभव अभी तक नदारद है. मौसम विज्ञानियों के मुताबिक मध्य फरवरी से पतझड़ का दौर भी अच्छे से देखा जायेगा.

शनिवार को सबसे ठंडा जिला रहा गया

इधर शनिवार को भी पूरे बिहार में न्यूनतम तापमान सामान्य से दो से चार डिग्री कम और अधिकतम तापमान सामान्य से एक से तीन डिग्री कम चल रहा है. दरअसल पछुआ आठ से दस किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार चल रही है. शनिवार को सबसे ठंडा गया रहा, जहां न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस चल रहा है. वहीं पटना, नालंदा, नवादा, अररिया, बांका, सीतामढ़ी और बेगूसराय में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री या इससे कम रहा. हालांकि रविवार की रात के बाद तापमान सामान्य की ओर बढ़ने लगेगा.

इस साल सर्दियों की अवधि रही सर्वाधिक

उल्लेखनीय है कि इस साल सर्दियों की अवधि सर्वाधिक रही. इतने लंबे समय तक तापमान सामान्य से कम कभी नहीं रहा है. फिलहाल वसंत का आदर्श तापमान 22-24 डिग्री सेल्सियस और रात का तापमान 12 से 15 के बीच माना जाता है. हवा की रफ्तार 10 से 12 किलोमीटर प्रति घंटे मानी जाती है. बिहार में हवा अब गति पकड़ने लगी है.

आइएमडी के क्षेत्रीय निदेशक विवेक सिन्हा ने बताया कि पछुआ की वजह से ठंड की कनकनी अब खत्म हो जायेगी. अब वसंत का वास्तविक वातावरण महसूस होने लगेगा. उन्होंने बताया कि लगातार पश्चिमी विक्षोभ की दस्तक से अभी तक सामान्य से कम तापमान चल रहा था. अब वह धीरे-धीरे सामान्य हो जायेगा. अब मौसम में किसी बड़ी उठा-पटक की संभावना बिल्कुल कम हो चली है.

Next Article

Exit mobile version