Bihar Weather: बिहार में मौसम का मिजाज बदल गया है. इस साल मकर संक्रांति पर कड़ाके की ठंड या शीतलहर नहीं पड़ेगी. बिहार का मौसम 14 और 15 जनवरी यानी मकर संक्रांति का दिन सुहावना बना रहेगा. दिन में धूप खिली रहेगी. तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. धूप की गर्माहट से लोगों को ठंड से राहत मिलेगी. हालांकि प्रदेश के 11 जिलों में सुबह के समय कोहरा छाया रहेगा. दिन चढ़ते ही इन जिलों में भी धूप निकल जाएगी. जिसके कारण इस बार मकर संक्रांति के मौके पर चूड़ा-दही भोज की धूम रहेगी. धूप में बैठकर लोग दही चूड़ा का स्वाद चखेंगे.
मकर संक्रांति पर लोगों को मिलेगी ठंड से राहत
मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि मकर संक्रांति के दिन 14 और 15 जनवरी को कड़ाके की ठंड या शीत लहर जैसी स्थिति बनने की आशंका नहीं है. इस दौरान राज्य भर में सुबह के समय थोड़ी बहुत कोहरा हो सकता है. राज्य के पश्चिमी व उत्तर-मध्य बिहार में घना कोहरा और शेष जिलों में सामान्य से मध्यम श्रेणी का कोहरा छाया रहेगा. आइएमडी ने इन इलाकों को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है. बक्सर, भोजपुर, छपरा, सीवान, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर और समस्तीपुर में घना कोहरा छाया रहा सकता है. हालांकि दिन चढ़ते ही धूप निकल आएगी. अगले पांच दिन न्यूनतम तापमान में किसी विशेष बदलाव की संभावना नहीं है.
बिहार के इन जिलों में छाया रहेगा कोहरा
बिहार मौसम सेवा केंद्र के अनुसार, राज्य में अधिकतम तापमान 20 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है. वहीं पिछले 24 घंटे में प्रदेश का न्यूनतम तापमान 8 से 14 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. प्रदेश में अगले 24 घंटे में पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, गया और जमुई जिलों के भागों में सुबह के समय हल्के स्तर का कोहरा छाए रहने का पूर्वानुमान है. इसके साथ ही राज्य में आंशिक रूप से बादल छाए रहने एवं मध्यम गति की पछुआ हवा चलने की स्थिति जारी रहने की संभावना है. पिछले 24 घंटों में दर्ज न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री सेल्सियस पश्चिम चंपारण जिला के गौनाहा प्रखंड में दर्ज किया गया है. वहीं अधिकतम तापमान नवादा जिला के नारदीगंज प्रखंडों में 29.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.