16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar weather: मानसून का इंतजार खत्म, आज से बदलेगा पटना का मौसम, कल से होगी बारिश

Bihar weather: मानसून का इंतजार खत्म. 19 जून को मानसून का रुख बंगाल से बिहार की ओर होगा. बुधवार से मौसम करवट बदलेगा. 20 जून को बिहार में मानसून के दाखिल होने के साथ ही वर्ष शुरू हो जायेगी.

Bihar weather: पटना. मानसून का इंतजार खत्म. 20 जून को बिहार में मानसून के दाखिल होने के साथ ही वर्ष शुरू हो जायेगी, जो लगातार एक सप्ताह तक जारी रह सकती है. 19 जून को मानसून का रुख बंगाल से बिहार की ओर होगा. सबसे ज्यादा झमाझम बारिश के असर 22 जून को बताया जा रहा है. बुधवार से मौसम करवट बदलेगा. ऐसा लक्षण दो दिनों से दिख रहा है. दिनों दिन आसमान में बादल का घनत्व बढ़ता जा रहा है. हालांकि मानसूनी वर्षा का आगाज 20 जून से संभावित है, लेकिन मौसम अभी से रूप बदल सकता है.

पूर्णिया के रास्ते आया मानसून

20 जून से पहले यानी 19 जून की रात को ही पूर्णिया के रास्ते मानसून का बिहार में आगमन हो गया. मानसून आने के बाद 4-5 दिनों तक सीमांचल क्षेत्र में जमकर बारिश होने के आसार हैं. शुरुआती मानसून से बाढ़ आने की आशंका भी है. दक्षिण-पश्चिमी मानसून की टर्फ लाइन बिहार और बंगाल के बीच है. किशनगंज और पूर्णिया के रास्ते इसका राज्य में आगमन हुआ है. 20 जून से सीमांचल और आसपास के क्षेत्र में मानसूनी बारिश शुरू हो जाएगी. 22 जून को सबसे ज्यादा झमाझम बारिश होने की संभावना जताई जा रही है.

आज हल्की तो कल भारी वर्षा होगी

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार उत्तर बिहार से लेकर दक्षिण बिहार तक टर्फ लाइन गुजर रहा है. दूसरा असम के पास एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. इसके कारण मौसम में बदलाव दिख रहे हैं. बुधवार को मौसम का बदलाव ज्यादा दिखेगा. कहीं-कहीं हल्की वर्षा भी दिख सकती है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर पूर्वी बिहार में आद्रता भरी पूरबा हवा तीन दिनों से चल रही है. इसके कारण यहां मौसम सुहाना है, तो दक्षिणी व पश्चिम बिहार में हीट वेव चल रहा है. मौसम विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि लगभग 70 प्रतिशत जिले हीट वेव की जद में हैं. सिर्फ पूर्वी और उत्तरी बिहार के सात आठ जिले इससे बचे हुए हैं.

तीन दिनों से लटका है बादल

उमस भरी गर्मी के बीच बादल छाये रहने से अनुमंडल सहित जिले में लोगों ने गर्मी से थोड़ा राहत महसूस किया है. आद्रता और पूरबा हवा चल रही है, जिससे आसमान में बादल छाये हुए हैं. अनुमंडल क्षेत्र में तीन दिनों से आसमान में बादल है, लेकिन तापमान में कोई खास कमी नजर नहीं आ रही है. तेज रफ्तार से पूरबा हवा भी चल रही है. मंगलवार को अनुमंडल क्षेत्र का अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

सुबह से ही आसमान में छाया रहा बादल

राजधानी पटना समेत बिहार के कई जिलों में मौसम धीरे-धीरे अपना मिजाज बदलते नजर आ रहा है. मंगलवार की सुबह से ही आसमान में बादल छाया रहा सुबह से ही धूप नहीं उगाने के कारण लोग थोड़ी सी राहत की सांस ली है, लेकिन दिन चढ़ते ही बादल ढके होने के बाद भी गर्म हवा के झोंके से लोग परेशान नजर आने लगे थे. आसमान में बादल को देखकर लोगों को धीरे-धीरे बारिश होने की आस जगी है. एक माह से लोग बारिश का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन बूंदाबांदी बारिश भी नहीं होने के कारण लोगों में निराश नजर आने लगा है. एक तरफ हीट वेव से लोगों की हो रही मौत से लोग भयभीत हो उठे हैं तो दूसरी और बारिश नहीं होने के कारण मौसम में कोई खास परिवर्तन नहीं देखा जा रहा है. वैसे मंगलवार को सुबह से ही बादलों में सूर्य देव ढके रहे जिससे कि लोगों को सुबह-सुबह थोड़ी सी राहत तो मिली, लेकिन दिन चढ़ते ही फिर से मौसम गर्म करने लगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें