Bihar Weather : मौसम ने दी थोड़ी राहत, अगले 24 घंटे में हल्की बारिश की संभावना
Bihar Weather: बिहार में अप्रैल में ही गर्मी ने कई रिकार्ड तोड़ डाले, अभी मई और जून बाकी है. राहत की बात ये है कि अगले दो चार दिनों में राज्य के कई इलाकों में बारिश होने के आसार बन रहे हैं.
Bihar Weather : पटना. बिहार में मौसम ने करवट ली है. जिसका असर अप्रैल में ही दिखने लगा है. गरम हवा से लोगों की बेचैनी बढ़ी है और अभी से ही दोपहर में सड़कों पर लोगों की भीड़ कम होने लगी है. अभी मई-जून की गर्मी बाकी है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अगले 24 घंटों में दक्षिण बिहार में भभुआ, रोहतास, बांका, जमुई, औरंगाबाद, गया, नवादा में हल्की बारिश के साथ मेघ गर्जन की संभावना है. बावजूद इसके बिहार के लोगों को अगले एक – दो दिनों तक गर्मी से राहत नहीं मिलेगी.
वैशाली में 42.9 डिग्री पहुंचा पारा
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक तापमान वैशाली में 42.9 डिग्री, शेखपुरा में 41.8, औरंगाबाद में 41.5, बांका में 40.3, नवादा में 40.5, बक्सर में 39.9, जमुई में 39.8, गोपालगंज में 39.7, मोतिहारी में 39.2, गया में 39.6 और पटना में 38.3 डिग्री अधिकतम तापमान रहा. इन जिलों में गर्मी से लोग परेशान रहे. वहीं, राज्य में औसतन अधिकतम तापमान 37 डिग्री रहा, जो सामान्य तापमान से अधिक है.
अप्रैल 2010 में टूटा था रिकार्ड
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 22 अप्रैल 2010 को लगभग 40 वर्षों का रिकॉर्ड टूटा था और अधिकतम तापमान 43.5 डिग्री तक पहुंच गया था. लेकिन, जिस तरह से तापमान में वृद्धि हो रही है. उसे देख लग रहा है कि अप्रैल में पुराने रिकॉर्ड भी टूट सकते है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार अब अगले चार-पांच दिनों तक बादलों की गतिविधियों में तेजी आयेगी. हवा में नमी की मात्रा भी बढ़ेगी. दरअसल, बंगाल की खाड़ी व अरब सागर में एंटी साइक्लोनिक हवा के एक्टिव होने से दक्षिण बिहार समेत देश के अन्य हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना बन रही है.
Also Read: बिहार में अपनी पारंपरिक सीटों से भी बेदखल हो गयी कांग्रेस, जानें कन्हैया के साथ क्या हुआ खेला
जल्द कर लें गेहूं की कटाई
इधर, बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के अनुसार सात से नौ अप्रैल के बीच भागलपुर और आसपास के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश या बूंदा-बांदी हो सकती है. 12 अप्रैल को भी बारिश का अनुमान है. बदलते मौसम के बीच सात से 11 अप्रैल के बीच भागलपुर में अधिकतम व न्यूनतम तापमान में वृद्धि बनी रह सकती है. किसान भाइयों को सलाह दिया जाता है कि सब्जियों व मक्का में आवश्यकता अनुसार सिंचाई कर सकते हैं. परिपक्व गेहूं की फसल की कटाई शीघ्र समाप्त करें और काटे हुए फसल को सुरक्षित स्थान में रखें.