Kal Ka Mausam: बिहार में बाढ़ के बीच मौसम ने मारी ‘पलटी’, कल इन जिलों में बारिश का अलर्ट

Bihar Weather: मौसम विभाग का कहना है कि 23 सितंबर से बारिश की वापसी हो सकती है. पटना, भागलपुर समेत उत्तर बिहार के कई जिलों में यह बदलाव देखने को मिलेगा. तापमान में बढ़ोतरी के साथ-साथ नदियों के जलस्तर में भी इजाफा हुआ है, जिससे बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है.

By Ashish Jha | September 22, 2024 2:52 PM

Bihar Weather: पटना. बिहार में एक बार फिर मौसम ने पलटी मार दी है. उमस भरी गर्मी से परेशान लोगों को अगले कुछ दिनों तक राहत मिलनेवाली है. मौसम विभाग का कहना है कि 23 सितंबर से बारिश की वापसी हो सकती है. पटना, भागलपुर समेत उत्तर बिहार के कई जिलों में यह बदलाव देखने को मिलेगा. तापमान में बढ़ोतरी के साथ-साथ नदियों के जलस्तर में भी इजाफा हुआ है, जिससे बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. अगले दो-तीन दिनों तक उत्तर बिहार में पछिया हवा और उसके बाद पूरवा हवा चलने का अनुमान है.

पलटी मारने वाला है मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक, 23 सितंबर से 26 सितंबर तक पटना समेत पूरे प्रदेश में बारिश होने की संभावना है. इस दौरान हवा की दिशा उत्तर-पश्चिमी रहेगी. अगले 48 से 72 घंटों तक मौसम शुष्क रहेगा और आसमान साफ रहेगा. सुबह-शाम मौसम सुहाना रहेगा. इधर कुछ दिनों से पटना से लेकर भागलपुर तक बारिश थमने के बाद तेज धूप और उमस ने लोगों को परेशान कर रखा है. कई जिलों का तापमान बढ़ गया है. उमस वाली गर्मी से लोग परेशान हैं.

भागलपुर में भी बदलेगा मौसम

मौसम विभाग के मिली जानकारी के अनुसार, भागलपुर समेत प्रदेश के जिलों का तापमान 22-25 सितंबर के दौरान अधिकतम तापमान 35-36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26-28 डिग्री रहने की संभावना है. 23-25 सितंबर के बीच कई स्थानों पर हल्की वर्षा हो सकती है. इस दौरान 8-10 किमी/घंटा की गति से अगले दो दिन पछिया और उसके बाद पूर्वा हवा चल सकती है. हवा की गति 6 से 8 किमी प्रति घंटा रह सकती है. सुबह के समय हवा में नमी 80 से 95 प्रतिशत और दोपहर में 40 से 55 प्रतिशत रह सकती है. इस दौरान गर्मी और उमस बनी रहेगी.

Also Read: Zoo in Bihar: बिहार में बनेगा देश का सबसे बड़ा चिड़ियाघर, 1500 करोड़ की लागत से 289 एकड़ में होगा निर्माण

उत्तर बिहार का भी बदलेगा मौसम

उत्तर बिहार के जिलों में भी मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. आईएमडी ने 21 से 25 सितंबर तक के लिए मौसम पूर्वानुमान जारी किया है. इसके मुताबिक, इस दौरान आसमान में हल्के से मध्यम बादल छाए रहेंगे. अगले दो-तीन दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा, उसके बाद बारिश होने की संभावना है. अधिकतम तापमान 36-38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26-28 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.

Next Article

Exit mobile version