Bihar Weather: बिहार में आंधी, बारिश, वज्रपात से बिगड़ा मौसम, पटना समेत 9 जिलों में येलो अलर्ट
Bihar Weather: बिहार के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. कभी तेज धूप तो कभी तेज हवा से लोग परेशान है. अगले 24 घंटे में मौसम सामान्य रहेगा, लेकिन उसके बाद तापमान में बढ़ोतरी की आशंका है.
Bihar Weather :पटना. बिहार में मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है. इस बीच मौसम विभाग ने राजधानी पटना समेत 9 जिलों में शनिवार को भी आंधी, बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी की है. पटना मौसम केंद्र की ओर से अलग-अलग तात्कालिक येलो अलर्ट जारी कर लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की गई है. राजधानी पटना के कुछ हिस्सों में शुक्रवार को भी तेज हवाओं के साथ बारिश हुई हैं. इसके अलावा जमुई, बांका, आरा, जहानाबाद, नवादा,
नालंदा, रोहतास, औरंगाबाद, गया और कैमूर जिले में भी मौसम बिगड़ने की आशंका है. इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.
सोमवार से बढ़ेगी गर्मी
इससे पहले गुरुवार रात में बिहार कई कई जिलों में मौसम अचानक बदल गया. शुक्रवार को राजधानी पटना में देर रात तेज आंधी के साथ कई इलाकों में बिजली गुल हो गई. मधुबनी, समस्तीपुर समेत कुछ जिलों में बूंदाबांदी के साथ ओलावृष्टि भी हुई. इससे किसानों को आम, गेहूं एवं लीची की फसल का काफी नुकसान झेलना पड़ा है. मौसम विभाग ने शनिवार को राज्य के कई जिलों में मौसम खराब रहने की चेतावनी जारी की है. हालांकि, 24 घंटे के बाद मौसम
के सामान्य होने की संभावना है. शनिवार से राज्य में तेज हवाओं का दौर कम होगा. हालांकि, कोसी और सीमांचल के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है.
बारिश के आसार, उसके बाद लू को लेकर अलर्ट
मुजफ्फरपुर में झुलसाने वाली गर्मी झेल रहे लोगों को लंबे समय बाद शुक्रवार को राहत मिली. दोपहर बाद से ही मौसम का मिजाज बदल गया.आसमान में घने बादल के छाने से धूप की धमक कम पड़ गयी. कुछ जगहों पर हल्की बूंदा-बांदी हुई. कुल मिला कर शाम के समय मौसम सुहाना हो गया. दूसरी ओर मौसम विभाग ने 17 अप्रैल तक का पूर्वानुमान जारी किया है. इसके तहत अगले 24 से 36 घंटे में उत्तर बिहार के कुछ जिलों में गरज वाले बादल के साथ हल्की बारिश की संभावना है. इस दौरान कहीं-कही तेज हवा के साथ ओला गिरने की भी आशंका है. 13 अप्रैल के बाद मौसम सूखा रहने का अनुमान है.
तापमान में होगा 3 डिग्री सेल्सियस का इजाफा
तापमान में करीब 3 डिग्री सेल्सियस का इजाफा हो सकता है. प्रचंड गर्मी के साथ लू चलने की भी आशंका है. पूर्वानुमान की अवधि में पारा 41 डिग्री तक जाने की जानकारी दी गयी है. वहीं 10 से 12 किमी. प्रति घंटा की रफ्तार से पछुआ हवा चलेगी. मौसम विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहा. वर्षा की संभावना को देखते हुए गेहूं कटनी व दौनी को लेकर किसानों को सावधानी बरतने को कहा गया है.
गर्मी से कुछ दिन राहत, फिर बढ़ेगा तापमान
भागलपुर जिले का मौसम शुक्रवार को सामान्य रहा. आसमान में अधिकांश समय बादलों की आवाजाही रही. साथ-साथ हवा चलने के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली. अधिकतम तापमान फिलहाल 35 डिग्री के आसपास ठहरा हुआ है. 40 डिग्री पहुंचते ही हीटवेव जैसे हालत बन जाते हैं. वहीं न्यूनतम तापमान भी 20 डिग्री से नीचे 18 डिग्री रहा. पांच किमी प्रतिघंटा की गति से पछिया हवा चलती रही. दरअसल बीते कुछ दिनों से देश के पश्चिमी राज्यों व हिमालयन क्षेत्र में घने बादल छाये हुए हैं. इस कारण पछिया हवा का तापमान फिलहाल कम है.
Also Read: Bihar: पटना के निजी स्कूल की टाइमिंग में बदलाव, गर्मी को लेकर ग्राउंड असेंबली बंद
बादल छंटते ही फिर से चलेगी गर्म हवा
बादल छंटते ही फिर से गर्म हवा चलने की आशंका है. बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार के अनुसार, 13 से 16 अप्रैल के बीच भागलपुर के तापमान में हल्की वृद्धि हो सकती है. इस दौरान आसमान में आंशिक बादल छाये रह सकते हैं. अभी बारिश की संभावना नहीं है. पश्चिमी हवा चलती रहेगी. हवा की औसत गति 3 से 5 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है. किसान सब्जियों एवं मक्का की फसल में आवश्यकता के अनुसार सिंचाई कर सकते हैं.