Bihar Weather: मौसम विज्ञान केंद्र, पटना के अनुसार अगले तीन दिनों तक बिहार के मौसम में कोई खास बदलाव नहीं होगा. दरअसल, बिहार के निचले इलाकों से पश्चिमी हवा अब ऊपर की ओर बढ़ती देखी जा रही है. जिसके कारण धीरे-धीरे अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कमी आने की संभावना जताई जा रही है.
बिहार में अब आसमान साफ रहेगा, जिससे तेज धूप और हल्की गर्मी का एहसास हो सकता है. वहीं, बीच-बीच में बादलों की आवाजाही से राहत मिलेगी. इसके साथ ही पछुआ हवा 10 से 12 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी, जो मौसम को और भी खुशनुमा बनाने में मदद करेगी.
अगले दो दिनों में यहां हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, दीपावली और छठ महापर्व के आसपास अच्छी ठंड पड़ सकती है. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान में बताया है कि दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी दरभंगा और उसके आसपास के रास्ते हुई है. ऐसे में अगले दो दिनों के दौरान यहां बारिश होने की संभावना है.
Also Read: बिहार में पैक्स चुनाव को लेकर आया बड़ा अपडेट, इलेक्शन की तारीख घोषित, जानें शेड्यूल
पिछले 24 घंटे में सबसे गर्म जिला रहा बेगूसराय
पिछले 24 घंटे में सबसे गर्म जिला की बात करें तो बेगूसराय शीर्ष पर रहा. जहां का अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इसके अलावा पटना का अधिकतम तापमान 33.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. बता दें कि बिहार से मानसून की विदाई रविवार को हो गई. इस साल बिहार में मानसून की एंट्री 20 जून को हुई थी.
बिहार से मानसून की हुई विदाई
बिहार से मानसून की विदाई हो चुकी है. राज्य से मानसून की वापसी की शुरुआत 11 अक्टूबर से हुई और इसकी पूरी तरह से वापसी 13 अक्टूबर को हो गई. इस साल मानसून सीजन के दौरान बिहार में निर्धारित औसत से 20% कम बारिश दर्ज की गई है. मानसून सीजन के दौरान राज्य में कुल बारिश (798.3 MM) दर्ज की गई है. जबकि, सामान्य बारिश (992.2 MM) होती है.
ये वीडियो भी देखें