Bihar Weather: बिहार में मंगलवार को मौसम सामान्य रहेगा. मौसम विभाग के तरफ से आज किसी भी जिले में बारिश और आकाशीय बिजली का अलर्ट जारी नहीं किया गया है. तापमान में भी कोई खास बदलाव नहीं होगी. पिछले 24 घंटे में सबसे गर्म जिला की बात करें तो सीतामढ़ी रहा है. जहां का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं, राजधानी पटना का तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
बिहार के कुछ हिस्सों से मानसून की विदाई हो चुकी है शुरू
मौसम विभाग के मुताबिक, बिहार के कुछ हिस्सों से मानसून की विदाई शुरू हो चुकी है. जिसमें गोपालगंज, सीवान, बक्सर, आरा, औरंगाबाद, रोहतास, कैमूर और गोपालगंज शामिल है. जानकारी के मुताबिक अगले 4 से 5 दिनों में पूरी तरह से मानसून की विदाई हो सकती है. बता दें कि पश्चिम बंगाल और उसके आसपास के उत्तरी भागों के ऊपर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. जो समुद्र तल से औसतन 3.1 किलोमीटर ऊपर तक फैला नजर या रहा है. जिसके कारण बारिश नहीं हो रही है.
Also Read: लैंड फॉर जॉब मामले में लालू प्रसाद सहित अन्य को मिली जमानत, 1-1 लाख के मुचलके पर मिली बेल
सूर्य अब धीरे-धीरे हो रहा दक्षिणायन
मौसम विभाग के अनुसार, सूर्य अब धीरे-धीरे दक्षिणायन हो रहा है. इस वजह से सूर्य की किरणें थोड़ी तिरछी होती जा रही है. सुबह के समय और शाम के समय वायुमंडल की आद्रता 70 से 80 फीसदी रहती है. जबकि, दोपहर में आद्रता कम हो जाती है. आसमान में बादल होने के बावजूद भी दिन में थोड़ी गर्मी और शाम को उमस महसूस हो रही है.
ये वीडियो भी देखें