Bihar Weather: होली में भी बिगड़ा रहेगा मौसम का मिजाज, आसमान में दिखेंगे बादल

Bihar Weather: मौसम का यह मिजाज अभी कायम रहेगा. होली के दौरान भी कुछ शहरों में बारिश होने के आसार हैं. ठंड का एहसान अभी कुछ दिन और बना रहेगा.

By Ashish Jha | March 24, 2024 11:07 AM

Bihar Weather: पटना. बिहार में पिछले दिनों हुई भारी बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गयी है. ठंड का एहसान लौट आया है और यह एहसान अभी खत्म नहीं होने वाला है. होली के दौरान भी मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ ही रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार 25 मार्च को भी कई जिलों बारिश होने के आसार नजर आ रहे हैं. यानी कि होली के दिन लोगों को ठंड का एहसास होगा. सीतामढ़ी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार में मेघ गर्जन के साथ हल्की वर्षा होने की संभावना है.

इन जिलों के तापमान में बढ़ोतरी

बिहार में बीते 24 घंटे में सबसे सर्वाधिक अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस बक्सर का और सबसे कम न्यूनतम तापमान 14.8 डिग्री सेल्सियस गया का दर्ज किया गया. वहीं पटना का अधिकतम तापमान 32.0 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हालांकि भारी बारिश की वजह से बिहार के तापमान में काफी गिरावट आ गई थी, लेकिन अब मौसम पहले से साफ है और तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. जिन जिलों में तापमान बढ़ा है, उनमें गोपालगंज 32.9, मुजफ्फरपुर 29.4, भोजपुर 33.3, बक्सर 35.2, गया 32.6, सुपौल 29.6, जमुई 32.6 समेत अन्य जिले शामिल हैं.

Also Read: बिहार में अपनी पारंपरिक सीटों से भी बेदखल हो गयी कांग्रेस, जानें कन्हैया के साथ क्या हुआ खेला

कई जिलों बारिश का अलर्ट

पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक रविवार को भी कुछ जिलों में बारिश होने और बिजली चमकने की संभावना है. हालांकि कुछ जिलों में दिन में धूप निकलने से तापमान में बढ़ोतरी भी होगी तो कहीं आंशिक बादल छाए रहेंगे. दरअसल चक्रवातीय परिसंचरण का क्षेत्र उत्तर झारखंड तक बना हुआ है और द्रोणी रेखा का असर मध्यप्रदेश से असम तक बना हुआ है. जिसके प्रभाव से प्रदेश में बारिश की स्थिति बनी हुई है.

Next Article

Exit mobile version