Kal Ka Mausam: अभी बाकी है बिहार में सर्दी का सितम, बुधवार को हवा तेज और रहेगी धूप मध्यम
Bihar Weather: बुधवार को भी मध्यम धूप और तेज पछुआ हवा की उम्मीद जतायी जा रही है. इस बदलाव से ठंड से राहत की उम्मीद कर रहे बैठे लोगों को निराशा मिली है. मौसम विभाग का कहना है कि बिहार में ठंड अभी बाकी है.
Bihar Weather: पटना. बिहार में मौसम ने अचानक करवट बदली है. मंगलवार को सुबह घने कोहरे ने पूरे उत्तर बिहार को अपने आगोश में ले लिया. दो दिनों से पटना समेत कई जिलों में धूप खिलने से ठंड से थोड़ी राहत मिली है. मंगलवार को एक बार फिर ठंड लौट आयी है. बुधवार को भी मध्यम धूप और तेज पछुआ हवा की उम्मीद जतायी जा रही है. इस बदलाव से ठंड से राहत की उम्मीद कर रहे बैठे लोगों को निराशा मिली है. मौसम विभाग का कहना है कि बिहार में ठंड अभी बाकी है.
दो दिन गिरेगा पारा, तीन दिन रहेगा कोहरा
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अगले दो दिनों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट आने की संभावना है. इसके बाद तीन दिनों तक कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है. 22 जनवरी को सुबह के समय अधिकांश जिलों में हल्के से मध्यम कोहरे का अनुमान है. बिहार में इस साल भी ठंड का कहर जारी है और पिछले साल 2024 में भी फरवरी के अंत तक लोगों को इसी तरह की स्थिति का सामना करना पड़ा था. सर्दी की लुका-छिपी लोगों को परेशान कर रही है, लेकिन मौसम विज्ञानियों की ओर से इस बारे में कोई स्पष्ट संकेत नहीं दिया गया है कि राहत कब मिलेगी.
अभी सर्दी की ठंड से राहत नहीं
हाल ही में खिली धूप के बावजूद, इस बात पर कोई आधिकारिक अपडेट नहीं है कि बिहार में ठंड का दौर कब खत्म होगा. कयास लगाए जा रहे हैं कि फरवरी के मध्य में राज्य के निवासियों को इस ठंड से कुछ राहत मिल सकती है. वर्तमान मौसमी पैटर्न से संकेत मिलता है कि यद्यपि पटना और अन्य जिलों में हाल ही में अनुभव की गई तरह कुछ समय के लिए गर्मी रह सकती है. मौसम विज्ञान संबंधी अपडेट के अनुसार, सर्दी से स्थायी राहत मिलना अभी अनिश्चित है. बिहार के निवासियों को सलाह दी जाती है कि वे कभी-कभार निकलने वाले धूप वाले दिनों से बहुत अधिक संतुष्ट न हों, क्योंकि स्थानीय मौसम अधिकारियों द्वारा दिए गए पूर्वानुमान के आधार पर जल्द ही ठंड के लौटने की संभावना है, जो परिवर्तनों पर बारीकी से नजर रख रहे हैं.
Also Read: Kal Ka Mausam: बिहार में मौसम फिर देगा गच्चा, पछुआ हवा के बीच मंगलवार को निकलेगी धूप