तमिलनाडु का प्रोसेसिंग मॉडल अपनायेगा बिहार : प्रेम कुमार
सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि तमिलनाडु की सहकारी समितियों की तर्ज पर बिहार में भी स्थानीय उत्पादों की मार्केटिंग और प्रसंस्करण की व्यवस्था बनेगी.
पटना . सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि तमिलनाडु की सहकारी समितियों की तर्ज पर बिहार में भी स्थानीय उत्पादों की मार्केटिंग और प्रसंस्करण की व्यवस्था बनेगी. तमिलनाडु के इरोड कृषि उत्पादक सहकारी समिति का दौरा कर मंत्री ने बिहार में मार्केटिंग और प्रसंस्करण नीति की व्यवस्था बनाने का निर्देश दिया है. मंत्री ने बताया कि तमिलनाडु की सहकारी संस्थाएं लाभ में हैं. बिहार में नवगठित एफपीओ तथा पैक्सों में स्थानीय उत्पादों के विपणन एवं प्रसंस्करण करने की तैयारी की जा रही है. राज्य के विभिन्न हिस्सों में विशिष्ट चीजों का उत्पादन किया जाता है. तमिलनाडु मॉडल अपनाकर राज्य की सहकारी समितियाें को लाभान्वित किया जा सकता है. मंत्री ने बताया कि इरोड कृषि उत्पादक सहकारी विपणन समिति लिमिटेड अपने सदस्यों को 14% का वार्षिक लाभांश वितरित कर रही है. समिति लगभग 1.5 करोड़ रुपये के वार्षिक शुद्ध लाभ में है. समिति ने एक इ-बिडिंग पोर्टल विकसित की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है