24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तर बिहार से सफाया, 2025 तक पूर्ण नक्सलमुक्त हो जायेगा बिहार

बिहार में पिछले पांच साल के दौरान नक्सली घटनाओं में 72 फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी है. 2012 में राज्य के 22 जिलों की तुलना में वर्तमान में महज आठ जिले मुंगेर, लखीसराय, जमुई, नवादा, गया, औरंगाबाद, रोहतास एवं कैमूर ही नक्सल प्रभावित रह गये हैं.

– पिछले पांच साल में नक्सल घटनाओं में 72 फीसदी की गिरावट : एडीजी

संवाददाता, पटना.

बिहार में पिछले पांच साल के दौरान नक्सली घटनाओं में 72 फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी है. 2012 में राज्य के 22 जिलों की तुलना में वर्तमान में महज आठ जिले मुंगेर, लखीसराय, जमुई, नवादा, गया, औरंगाबाद, रोहतास एवं कैमूर ही नक्सल प्रभावित रह गये हैं. उत्तर बिहार को पूरी तरह नक्सलमुक्त करा लिया गया है, जबकि 2025 के अंत तक बिहार को पूरी तरह नक्सलमुक्त करने का लक्ष्य है. सोमवार को बिहार पुलिस स्पेशल टास्क फोर्स के अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) अमृत राज ने पुलिस मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि वांछित हार्डकोर नक्सल सशस्त्र दस्ता के सदस्यों की संख्या भी लगातार घट रही है. 2020 में इनकी संख्या 190 थी, जो दिसंबर 2024 में घटकर मात्र 16 रह गयी है. वर्तमान में झारखंड से सटे बिहार के दो सीमावर्ती क्षेत्रों में ही नक्सल का प्रभाव रह गया है. पहले गया-औरंगाबाद एक्सिस में सक्रिय बिहार-झारखंड स्पेशल एरिया कमेटी के सात सशस्त्र माओवादियों के तीन छोटे समूहों में सक्रिय होने की सूचना है. वहीं, दूसरे जमुई-लखीसराय-मुंगेर एक्सिस में सक्रिय पूर्वी बिहार पूर्वोत्तर झारखंड स्पेशल एरिया कमेटी के नौ सशस्त्र माओवादी तीन छोटे समूह सक्रिय हैं. एडीजी ने बताया कि पिछले तीन वर्षों में पुलिस मुठभेड़ों में प्रमुख नक्सली प्रमोद कोड़ा, बीरेंद्र कोड़ा, मनसा कोड़ा, जगदीश कोड़ा एवं मतलु तुरी के मारे जाने, बालेश्वर कोड़ा, अर्जुन कोड़ा व नागेश्वर कोड़ा के आत्मसमर्पण करने तथा बबलू संथाल, वीडियो कोड़ा, पिंटू राणा, करुणा की गिरफ्तारियों के फलस्वरूप इस एक्सिस में भी माओवादी गतिविधियों पर काफी हद तक नियंत्रण प्राप्त कर लिया गया है.

11 नये फॉरवर्डिंग ऑपरेशन बेस कैंप बनाने की तैयारी

एडीजी एसटीएफ अमृतराज ने बताया कि बचे हुए नक्सलियों को गिरफ्तार या आत्मसमर्पण करा राज्य के सभी जिलों को नक्सलमुक्त बनाना प्राथमिकता है. वहीं, वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों से केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों के वापस होने के बाद उत्पन्न सुरक्षा वैक्यूम को भरना बिहार एसटीएफ के लिए बड़ी चुनौती है. इसको देखते हुए नये सुरक्षा कैंप बनाये जा रहे हैं. झारखंड व छतीसगढ़ से बिहार में नक्सलियों के प्रवेश को रोकने हेतु पूर्व में नक्सलियों के गढ़ में स्थापित सात फॉरवर्ड ऑपरेटिंग बेस/कैंप के अतिरिक्त झारखंड के सीमावर्ती क्षेत्रों में 11 नये सुरक्षा कैंप स्थापित किये जाने की योजना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें