पटना. सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार 27 दिसंबर से तीन जनवरी से तमिलनाडु की विभिन्न समितियों का भ्रमण करेंगे. इस कड़ी में शु्क्रवार को चेन्नई स्थित को-ऑप्टेक्स का भ्रमण किया. यहां उन्होंने बुनकरों के हस्तकरघा, हस्तशिल्प, वस्त्र, खादी के उत्पादों को देखा. तमिलनाडु स्टेट को-ऑपरेटिव फेडरेशन लि. (टेनफेड) के भ्रमण के दौरान उन्होंने वहां के कार्यकलापों की जानकारी प्राप्त की. तमिलनाडु स्टेट एपेक्स को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के भ्रमण के दौरान उन्होंने वहां की विभिन्न योजनाओं की जानकारी ली. कहा कि यहां के बैंक का अनुकरण किया जायेगा. मंत्री ने कहा कि इस भ्रमण के अनुभव से बिहार की सहकारी समितियों को भी लाभान्वित किया जायेगा. उन्होंने तमिलनाडु के पदाधिकारियों को बिहार आने का निमंत्रण दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है