22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार को मिलेंगे अतिरिक्त 5.50 लाख आवास

ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने मंगलवार को केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान से लोकसभा सचिवालय में मुलाकात की.

संवाददाता, पटना ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने मंगलवार को केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान से लोकसभा सचिवालय में मुलाकात की. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने इस वित्तीय वर्ष में 5.5 लाख अतिरिक्त लक्ष्य देने की बात कही. वित्तीय वर्ष 2024-25 में अतिरिक्त लक्ष्य प्राप्त होने से प्रतीक्षा सूची में शामिल योग्य परिवार शीघ्र आवास का लाभ पायेंगे. प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण के लिए राज्यभर में 11 लाख 11 हजार लोग इंतजार कर रहे हैं. इस अतिरिक्त आवास के मिलने से घर के लिए इंतजार कर रहे 50 फीसदी लोगों की प्रतीक्षा समाप्त हो जायेगी. बिहार को मिले हैं 2.43 लाख आवास मंत्री श्रवण कुमार ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण में राज्य को 2.43 लाख आवासों का लक्ष्य प्राप्त है. आवास प्लस सूची के आधार पर निर्मित प्रतीक्षा सूची से योग्य लाभुकों को आवास का लाभ दिया जा रहा है. 11.11 लाख लोग आवास मिलने का कर रहे इंतजार योजना की वर्तमान प्रतीक्षा सूची में राज्य में 11.1 लाख परिवारों के नाम शामिल हैं. इन परिवारों को शीघ्र आवास का लाभ दिये जाने की दरकार है. मंत्री श्रवण कुमार की मांग पर केंद्रीय मंत्री ने साढ़े पांच लाख अतिरिक्त आवास देने की बात कही. मंत्री श्रवण कुमार ने बताया कि प्रतीक्षा सूची को शून्य करने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है. इससे उन परिवारों को पक्के घर का सपना साकार होगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का विकास लगातार किया जा रहा है. इस दौरान नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें