9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Smart Meter लगाने पर बिहार में मिलेगी सस्ती बिजली, पेनाल्टी को लेकर हो सकता है बड़ा फैसला

Smart Meter: बिजली कंपनी ने बिजली उपभोक्ताओं के लाभ से संबंधित एक प्रस्ताव बिहार राज्य विद्युत विनियामक आयोग को भेजा गया है. संभव है नए साल में इस पर निर्णय हो जाए.

Smart Meter : पटना. बिहार में स्मार्ट मीटर को लेकर बड़ा बदलाव होने जा रहा है. एक जनवरी से स्मार्ट प्रीपेड मीटर के उपभोक्ताओं को कई तरह के नए लाभ उपलब्ध हो सकते हैं. लोड बढ़ने पर लगने वाली पेनाल्टी से उन्हें मुक्ति मिल सकती है. बिजली कंपनी ने इस आशय का एक प्रस्ताव बिहार राज्य विद्युत विनियामक आयोग को भेजा गया है. संभव है नए साल में इस पर निर्णय हो जाए.

Smart Meter लगाने पर मिलेगी सस्ती बिजली

यह भी संभव है कि अगले वर्ष से स्मार्ट प्रीपेड मीटर के उपभोक्ताओं को पोस्ट पेड मीटर वालों की तुलना में प्रति यूनिट 25 पैसे की दर से कम भुगतान करना पड़े. बिजली कंपनी के इस प्रस्ताव पर भी अगले वर्ष बिहार राज्य विद्युत विनियामक आयोग द्वारा निर्णय किया जाना है. यदि ऐसी सुविधा मिलती है तो यह बिहारे के बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर होगी.

पेनाल्टी को लेकर बड़ा फैसला

स्मार्ट प्रीपेड मीटर के उपभोक्ताओं की समस्या यह है कि उन्हें पता नहीं चलता कि उनका बैलेंस इतनी तेजी से कैसे खत्म हो रहा. इस संबंध में बिजली कंपनी ने जब पूरे मामले को खंगाला तो यह बात सामने आयी कि उपभोक्ताओं द्वारा जब बिजली का उपभोग किया जाता है, तब उन्हें यह ख्याल नहीं रहता कि वह कितनी यूनिट का उपभोग कर चुके हैं. ऐसे में उनके तय लोड से अधिक यूनिट के उपभोग पर उनका लोड बढ़ जाता है. ऐसे में उन्हें पेनाल्टी देना पड़ जाता है. पेनाल्टी की राशि बैलेंस से कट जाती है.

छह माह से एक साल करने का प्रस्ताव

बिजली कंपनी ने उपभोक्ताओं की इस समस्या को ध्यान में रख उन्हें छह माह तक लोड बढ़ने पर ली जाने वाली पेनाल्टी से मुक्त किया था. अब जब बड़े स्तर पर ग्रामीण क्षेत्रों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाया जा रहा, तो इस तरह की समस्या कुछ अधिक सामने आएगी. इस बात को ध्यान में रख बिजली कंपनी ने लोड पर बढ़ने वाली पेनाल्टी को एक साल तक नहीं लेने का प्रस्ताव बिहार राज्य विद्युत विनियामक आयोग को दे रखा है. अगले साल इस पर विधिवत निर्णय होना है.

Also Read: Bihar: रामनगर से कच्ची दरगाह के बीच जल्द बनेगी 6 लेन सड़क, खर्च होंगे 465 करोड़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें