पटना. हरियाणा के लोहारू में 1 से 5 जनवरी तक आयोजित 34वीं राष्ट्रीय स्ट्रेंथ लिफ्टिंग प्रतियोगिता में बिहार के खिलाड़ियों ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए 10 पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है. समीर आलम, विकाश कुमार, धनंजय कुमार, सुरेश प्रसाद ने स्वर्ण पदक जीता. गोविंद कुमार, शुभम कुमार, अंशु कुमारी को रजत पदक मिला. मनोहर चौधरी, मो साहिल, शुभम सिंह ने कांस्य पदक जीता. बिहार स्ट्रेंथ लिफ्टिंग संघ के अध्यक्ष सत्या प्रकाश, सचिव मनोज कुमार ने पदक विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है