पटना. जम्मू कश्मीर में 30 नवंबर से 4 दिसंबर तक आयोजित 68वीं नेशनल स्कूल गेम्स अंडर 17 फुटबॉल (बालक) चैंपियनशिप में बिहार की टीम ने रजत पदक जीता. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविंद्रन शंकरन ने बताया कि फाइनल में मेघालय ने बिहार को 1-0 से पराजित किया. सेमीफाइनल में टाइ ब्रेकर में झारखंड को 4-2 से हराकर बिहार की टीम ने फाइनल में प्रवेश किया था. इस प्रतियोगिता में एकलव्य स्कूल सासाराम के गोविंद शर्मा का प्रदर्शन काफी शानदार रहा. बिहार की टीम ने खेलो इंडिया के लिए भी क्वालीफाइ कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है