महिला क्रिकेट चैंपियनशिप में बिहार पिंक बना विजेता

भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ द्वारा मोइनुलहक स्टेडियम में आयोजित अटल बिहारी महिला क्रिकेट चैंपियनशिप में बिहार पिंक की टीम विजेता बनी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 26, 2024 1:15 AM

पटना. भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ द्वारा मोइनुलहक स्टेडियम में आयोजित अटल बिहारी महिला क्रिकेट चैंपियनशिप में बिहार पिंक की टीम विजेता बनी. बुधवार को खेल गये फाइनल मैच में बिहार पिंक ने बिहार नॉर्थ को 59 रन से पराजित किया. विजेता टीम की आर्या सेठ को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए बिहार पिंक 20 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाये. आर्या सेठ ने 92 रन बनाये. जवाब में बिहार नॉर्थ की टीम 17 ओवर में 87 रन पर ऑलआउट हो गयी. इससे पहले फाइनल मैच का उद्घाटन पूर्व मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह बिहार सरकार के मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश तिवारी, विधानपरिषद सदस्य अनिल शर्मा, पटना की महापौर सीता साहू, प्रदेश महामंत्री मिथलेश तिवारी विजेता और उप विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version