Loading election data...

बिहार में कहीं भेड़िया तो कहीं सियार कर रहा हमला, लाठी-डंडा लेकर खुद पहरा दे रहे गांव के लोग

बिहार में इन दिनों भेड़िया और सियार का आतंक है. गया और मुजफ्फरपुर में लोग खुद पहरा देने को मजबूर हैं. जानिए कहां पिंजड़ा लगाया गया है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | September 8, 2024 1:39 PM

बिहार में इन दिनों जंगली जानवरों का आतंक बढ़ गया है. कहीं सियार तो कहीं भेड़िये को लेकर दहशत फैला हुआ है. गया के खिजरसराय में भेड़िया के जैसा दिखने वाला जानवर इन दिनों लोगों के अंदर पनपे दहशत की वजह बन चुका है. यह जानवर झुंड में निकलता है और लोगों पर हमला करता है. करीब आधा दर्जन लोगों को इन जानवरों ने अपना निशाना बना लिया है. वन विभाग लगातार इन जानवरों को पकड़ने के लिए जद्दोजहद कर रहा है. इधर, मुजफ्फरपुर में सियार का आतंक है. आधा दर्जन से अधिक लोगों को यहां सियार ने काटा है.

भेड़िये की तरह दिखने वाला जानवर पिंजरे में फंसा

गया जिले के खिजरसराय के मकसूदपुर किला में वन विभाग के द्वारा लगाये गये पिंजरा में शनिवार को एक भेड़िये की तरह दिखने वाला जानवर फंसा है. हालांकि, वह भेड़िया है या कुछ और इसकी पुष्टि किसी ने नहीं की है. गौरतलब है कि उक्त गांव में 15 दिनों से भेड़िये के आतंक से ग्रामीण परेशान है. भेड़िया अब तक करीब आधा दर्जन लोगों को अपना निशाना बना चुका है. भेड़िये को पकड़ने के लिए वन विभाग की ओर से किला के जगह-जगह पर पिंजरा लगाया गया है. दो-दिन पूर्व भेड़िया का बच्चा पकड़ा गया था. लेकिन, वन विभाग की लापरवाही के कारण वह बच्चा पिंजड़े से निकलकर किले के खंडहर में भाग गया था.

Also Read: Wolf News: बिहार में राज किले का खंडहर बना भेड़ियों का बसेरा, झुंड में निकलकर लोगों पर कर रहे हमला

मुशहरी के बंगरा गांव में दहशत, विधायक व रेंजर ने लिया जायजा

मुजफ्फरपुर में मुशहरी प्रखंड के शेरपुर पंचायत के हसन चक बंगरा गांव में अगस्त माह से सियार के आतंक से स्थानीय लोग काफी दहशत में हैं. अब तक दर्जनों लोगों को सियार ने काट कर घायल कर दिया है. इस कारण स्थानीय लोगों का बिना लाठी-डंडे के घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. शनिवार को वन विभाग के रेंजर पंकज कुमार और वेटनरी चिकित्सकों की टीम के साथ विधायक अमर कुमार पासवान भी उक्त जगह पर पहुंचे. विधायक ने विभागीय लोगों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. स्थानीय लोगों से कहा कि डरने की जरूरत नहीं है. आपकी हिफाजत के लिये आवश्यक कार्य किये जा रहे हैं.

सियार के आतंक के बीच करायी गयी जंगल की सफाई

मुजफ्फरपुर के हसन चक बंगरा में गोल्डेन जैकाल के आतंक के बाद यहां के लोगों ने जेसीबी से नहर के पास जंगल की सफाई की. ग्रामीणों की टोली बनायी गयी है, जो सुबह शाम लाठी-डंडा से लैस होकर घूमते हैं. वन विभाग की टीम भी जेसीबी की मदद से जंगल को साफ कर रही है. लोग यहां टीम बना कर दिन-रात निगरानी कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version