नेशनल स्कूल रग्बी में बिहार की बालक और बालिका टीम चैंपियन

पुणे के छत्रपति शिवाजी स्टेडियम में 23 और 24 अप्रैल को आयोजित नेशनल स्कूल रग्बी अंडर-19 प्रतियोगिता में बिहार बालक और बालिका वर्ग में चैंपियन बना़

By Prabhat Khabar News Desk | April 25, 2024 1:12 AM

पटना़ पुणे के छत्रपति शिवाजी स्टेडियम में 23 और 24 अप्रैल को आयोजित नेशनल स्कूल रग्बी अंडर-19 प्रतियोगिता में बिहार बालक और बालिका वर्ग में चैंपियन बना़ बिहार की बालक टीम ने क्वार्टर फाइनल में राजस्थान को 12-00 से हराया़ सेमीफाइनल में छत्तीसगढ़ को 27-00 से पराजित किया़ फाइनल में मेजबान महाराष्ट्र को 14-12 से हरा कर विजेता का खिताब जीता़ वहीं, बालिका वर्ग के सेमीफाइनल में बिहार ने महाराष्ट्र को 34-00 से हरा के फाइनल में प्रवेश किया़ फाइनल में ओडिशा को 27-07 से हरा कर बिहार की बालिका टीम चैंपियन बनी़ बिहार की रग्बी टीम के खिलाड़ियों को ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष संजय प्रकाश मयुख, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविंद्रन शंकरन, निदेशक सह सचिव पंकज राज, पटना जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक, रग्बी फुटबॉल एसोशिएशन ऑफ बिहार के सचिव पंकज कुमार ज्योति ने बधाई दी़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version