पूर्णिया. बिहार पूर्णिया के परोरा अवस्थित रमेश विजयलक्ष्मी मेमोरियल स्टेडियम में चल रहे पांच दिवसीय रमेशचंद्र स्मृति 53वीं सीनियर महिला राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता के तीसरे दिन ठंड के बीच बिहार की बेटियों ने सभी परिणाम अपने नाम किये. तीसरे दिन बिहार ने आंध्र प्रदेश को 19 – 4 से पराजित किया, जिसमें तृप्ति ने छह, प्रिया ने पांच, कल्पना ने चार, सुषमा ने तीन गोल किया. दादर नागर हवेली को 15 – 11 गोल के अंतर से चौथे लीग मैच में बिहार ने धोया, जिसमे प्रिया ने पांच, कल्पना ने चार, सुषमा ने तीन गोल किया, जबकि अंतिम लीग मैच में बिहार ने जम्मू को 11 – 2 से हराया, जिसमें बिहार कि सुषमा ने सर्वाधिक छह एवं कल्पना ने दो गोल किये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है