बिहार: पटना से इन शहरों का सफर होगा अब आसान, चार एनएच पर चल रहा काम
बिहार में बनने वाले एनएच का अलाइनमेंट केंद्र को सौंप चुकी है. इन सभी सड़कों में एनएच-139 पटना-औरंगाबाद और एनएच-227ए सीवान-मशरख शामिल हैं.
बिहार में चार एनएच का करीब 262 किमी लंबाई में निर्माण करने की प्रक्रिया चल रही है. इससे पटना, औरंगाबाद, सीवान, सीतामढ़ी, मुंगेर और जमुई सहित आधा दर्जन जिले में आवागमन बेहतर होगी. इन चार में से दो एनएच की निर्माण प्रक्रिया शुरू करने के लिए उसके अलाइनमेंट को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय से मंजूरी का इंतजार है.
राज्य सरकार इन सभी एनएच का अलाइनमेंट केंद्र को सौंप चुकी है. इन सभी सड़कों में एनएच-139 पटना-औरंगाबाद और एनएच-227ए सीवान-मशरख शामिल हैं. इसके साथ ही सीतामढ़ी जिले में एनएच-122ए विश्वनाथपुर चौक से खरका बसंत और एनएच 333 मुंगेर जिले के बरियारपुर-जमुई जिले के लक्ष्मीपुर-झाझा-चकाई के माधोपुर बिशनपुर सड़क को बेहतर बनाने की मंजूरी केंद्र ने दी है.
एनएच-139 पटना-औरंगाबाद
पिछले महीने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने गया में एनएच-139 पटना-औरंगाबाद को फोरलेन बनाने का सर्वे पूरा होने और इसकी मंजूरी देने की जानकारी साझा की थी. इसका अलाइनमेंट राज्य सरकार ने केंद्र को दिया है, मंजूरी का इंतजार है. इस सड़क का करीब 155 किमी लंबाई में करीब साढ़े पांच हजार करोड़ रुपये की लागत से सड़क निर्माण होगा. इसके बनने से पटना-औरंगाबाद रूट पर आवागमन बेहतर होगा. खासकर ओबरा, दाउदनगर और अंबा इलाके में लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी.
एनएच-227ए सीवान-मशरख
एनएच-227 ए के सीवान से मशरख तक फोरलेन तक करीब 50 किमी लंबाई में निर्माण के लिए केंद्र ने 1431.36 करोड़ रुपये की लागत के साथ स्वीकृति दी है. इसका अलाइनमेंट भी राज्य सरकार ने केंद्र को सौंपा है, मंजूरी का इंतजार है. इस सड़क को पहले केवल दो लेन का बनाया जाना था, लेकिन बाद में बिहार सरकार के प्रयासों से फोरलेन बनाने की मंजूरी केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने दी. राम-जानकी सड़क मार्ग का निर्माण फोरलेन में हो जाने से जिले के श्रद्धालुओं को भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या और माता सीता की जन्मस्थली नेपाल के जनकपुर तक जाने के लिए एक अलग मार्ग उपलब्ध हो जायेगा.
सीतामढ़ी जिले में एनएच-122ए विश्वनाथपुर चौक से खरका बसंत
सीतामढ़ी जिला में एनएच-122ए विश्वनाथपुर चौक से खरका बसंत तक करीब 31.820 किमी लंबाई में सड़क को बेहतर बनाया जायेगा. इसे मार्च 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य है. इस सड़क के बेहतर होने से सीतामढ़ी जिले में आवागमन बेहतर हो सकेगा. लोग कम समय में अधिक दूरी तय कर सकेंगे.
झाझा-चकाई के माधोपुर बिशनपुर सड़क
एनएच 333 मुंगेर जिले के बरियारपुर से जमुई जिले के लक्ष्मीपुर-झाझा-चकाई के माधोपुर बिशनपुर होकर झारखंड जाने वाली सड़क में मिल जाती है. इस सड़क को झाझा से चकाई के माधोपुर बिशनपुर तक करीब 26 किमी लंबाई में बेहतर करने के लिए केंद्र सरकार ने निर्माण एजेंसी के चयन की प्रक्रिया शुरू की है. इस सड़क को मार्च 2025 तक बेहतर करने की समयसीमा तय की गई है.
ये भी पढ़ें.. Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने पूछा बिहार में कौन चला रहा सरकार, देखिए वीडियो क्यों किया ये सवाल