बिहार: स्टार्टअप प्रतियोगिता में युवाओं ने उठाया 20 करोड़ तक का फंड, आइडिया देकर पा सकते हैं 15 लाख का अनुदान
बिहार में एमएसएमइ इकाई स्थापित करने के लिए होस्ट संस्थान के जरिये मंत्रालय होस्ट संस्थान कैपेसिटी बिल्डिंग के लिए एक करोड़ और नये आइडिया को विकसित करने के लिए प्रति आइडिया 15 लाख तक के अनुदान का प्रावधान है.
बिहार के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विकास कार्यालय की ओर से सोमवार को राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस पर पटना में संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस मौके पर कार्यालय के निदेशक प्रदीप कुमार ने सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय की ओर से चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि एमएसएमइ (MSME) इनोवेटिव स्कीम के तहत नये बिजनेस आइडिया को संपोषित करने, उसके प्रोटोटाइप को डेवेलप करने और उस उत्पाद पर एमएसएमइ इकाई स्थापित करने के लिए होस्ट संस्थान के जरिये मंत्रालय होस्ट संस्थान कैपेसिटी बिल्डिंग के लिए एक करोड़ और नये आइडिया को विकसित करने के लिए प्रति आइडिया 15 लाख तक के अनुदान का प्रावधान है.
800 युवाओं ने स्टार्टअप प्रतियोगिता में शामिल होकर 20 करोड़ तक का फंड उठाया
इंटरप्रेन्योरशिप सेल एनआइटी पटना ने पांच दिवसीय यूथ जैम 2023 के अंतिम दिन राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस मनाया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष अरुण अग्रवाल ने बिहार में स्टार्ट अप कल्चर के प्रमोशन के बढ़ावा देने के बारे में बात की. उन्होंने बताया की बिहार में 800 युवाओं ने स्टार्टअप प्रतियोगिता में भाग लेकर 20 करोड़ तक का फंड उठाया है. हम बिहार में आइआइटी, एनआइटी और आइआइएम से एमओयू साइन करके स्टार्टअप की संख्या बढ़ाने की ओर प्रयासरत हैं.
17 टीम ने अपने स्टार्टअप प्रोजेक्ट्स को इंडस्ट्री एक्सपर्ट के सामने प्रस्तुत किया
इंटरप्रेन्योरशिप सेल के प्रोफेसर इंचार्ज डॉ ओम जी शुक्ल ने बताया कि कुल 17 टीम ने अपने स्टार्टअप प्रोजेक्ट्स को इंडस्ट्री एक्सपर्ट के सामने प्रस्तुत किया, जिसमें टॉप तीन टीमें चुनी गयीं. अब इन तीन टीमों को स्टार्टअप आइडिया से इन्क्यूबेशन तक ले जाने के लिए इंडस्ट्रीज के साथ बातचीत की जायेगी. डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो प्रकाश चंद्रा ने स्वामी विवेकानंद के विचारों को साझा करते हुए स्टूडेंट्स में नवविचार के आने पर जोर दिया. कार्यक्रम के अंत में संस्थान के प्लेसमेंट ऑफिसर डॉ शैलेश पांडेय ने धन्यवाद ज्ञापन दिया और बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अंतर्गत आने वाली इंडस्ट्रीज के साथ ट्रेनिंग और प्लेसमेंट कार्यों को बढ़ावा देने पर जोर दिया.