17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंजाब के फतेहगढ़ में बिहारी छात्रों पर तलवार से हमला, आधा दर्जन से अधिक छात्र घायल

फतेहगढ़ में किसी बात को लेकर एक बिहारी छात्र की पंजाबी सीनियर छात्र से बकझक हो गयी और नौबत मारपीट तक पहुंच गयी. इसके बाद उस पंजाबी छात्र ने अपने बदमाश साथियों को बुला लिया और कॉलेज के एक छात्रावास का गेट तोड़ कर अंदर घुस गये.

पंजाब के फतेहगढ़ साहिब सरहिंद में स्थित बाबा बंदा सिंह बहादुर कॉलेज के छात्रावास में घुस कर लोकल बदमाशों ने तलवार व चाकू से हमला कर दिया. इस दौरान छह से अधिक छात्रों को घायल कर दिया. किसी के हाथ तो किसी का पैर जख्मी हुआ है. सभी छात्रों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि घटना के बाद कॉलेज के अन्य छात्रों ने किसी तरह से भाग कर अपनी जान बचायी. मामले की जानकारी मिलने के बाद पूरे कॉलेज छात्रावास परिसर में पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है. इसे लेकर बिहारी छात्रों में दहशत व आक्रोश व्याप्त है.

सीनियर पंजाबी छात्र ने लोकल बदमाशों से कराया हमला

जानकारी के अनुसार, किसी बात को लेकर एक बिहारी छात्र की पंजाबी सीनियर छात्र से बकझक हो गयी और नौबत मारपीट तक पहुंच गयी. इसके बाद उस पंजाबी छात्र ने अपने बदमाश साथियों को बुला लिया और कॉलेज के एक छात्रावास का गेट तोड़ कर अंदर घुस गये. इसके बाद छात्रावास में जो भी मिला, उस पर डंडा, तलवार व चाकू से हमला कर दिया. अचानक हुए हमले से बिहार व अन्य राज्यों के छात्रों के बीच में हड़कंप मच गया और सभी अपने-अपने कमरों को छोड़ कर छात्रावास से बाहर निकल गये.

Also Read: बिहार नगर निकाय : 13 जनवरी को 13 जिलों के नवनिर्वाचित प्रतिनिधि लेंगे शपथ
आधा दर्जन से अधिक छात्रों पर तलवार से हमला 

हमलावरों ने करीब आधा दर्जन से अधिक छात्रों पर तलवार से हमला कर घायल कर दिया और फरार हो गये. इस वारदात की जानकारी अन्य छात्रावास तक भी पहुंची और वहां के छात्र भी अपने-अपने कमरों को बंद कर निकल गये. घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस पहुंची. इधर, घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में किया जा रहा है. गोपालगंज के रहने वाले छात्र राजू गुप्ता ने बताया कि वे लोग किसी तरह से छात्रावास से निकल कर सड़क पर आ गये. उन लोगों को जान का खतरा बना हुआ है. आधा दर्जन से अधिक छात्रों को उन लोगों ने घायल कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें