सिर्फ राजद के जंगलराज से डरते हैं बिहारी: राजीव रंजन

तेजस्वी के बयान पर पलटवार करते हुए जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने रविवार को कहा है कि सिर्फ राजद के जंगलराज से बिहारी डरते हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | May 27, 2024 12:51 AM

संवाददाता, पटना तेजस्वी के बयान पर पलटवार करते हुए जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने रविवार को कहा है कि सिर्फ राजद के जंगलराज से बिहारी डरते हैं. सोने के पालने पर खेलने वाले युवराज को आम जनता की भावनाओं का अंदाजा नहीं है. यह सही है कि बिहारी निडर होते हैं, लेकिन अपने बाल-बच्चों के भविष्य को लेकर उन्हें जंगलराज से आज भी डर लगता है.उन्होंने कहा कि युवराज को जानना चाहिए कि राजद के जंगलराज में न जाने कितनी माताओं की गोदें सुनी हुई, अनेक बहनों के सुहाग उजाड़ दिए गये, रंगदारी और अपहरण के उद्योग बन जाने से व्यवसायी वर्ग चौबीसों घंटे भय के साए में जीता था. उन्हें पता होना चाहिए कि उस समय बिहार में दिन-दहाड़े हत्या होना मामूली खबर थी, अखबारों के पन्ने नरसंहारों की खबरों से भरे रहते थे. यहां तक कि किसानों की खड़ी फसलें जला दी जाती थी. तेजस्वी को बताना चाहिए कि वैसे माहौल से किसे डर नहीं लगेगा. जदयू प्रवक्ता ने कहा कि राजद के कुशासन से शांति और अहिंसा की धरती माने जाने वाला बिहार पूरे देश में हिंसा के लिए बदनाम हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version