बिहार की अंशिका तीरंदाजी वर्ल्ड कप में स्वर्ण पदक पर लगायेगी निशाना
भागलपुर के जमालपुर की रहने वाली अंशिका कुमारी तीरंदाजी में बिहार का नाम रोशन किया है. अंशिका का चयन इस वर्ष होने वाले तीरदांजी वर्ल्ड कप के लिए भारत की सीनियर टीम में हुआ है़ वह रिकर्व की व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण पदक पर निशाना लगायेगी़
धर्मनाथ, पटना : मुंगेर के जमालपुर की रहने वाली अंशिका कुमारी तीरंदाजी में बिहार का नाम रोशन किया है. अंशिका का चयन इस वर्ष होने वाले तीरदांजी वर्ल्ड कप के लिए भारत की सीनियर टीम में हुआ है़ वह रिकर्व की व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण पदक पर निशाना लगायेगी़ प्रभात खबर से विशेष बातचीत में अंशिका ने बताया कि कड़ी मेहनत के बाद उसे सफलता मिली है. विश्व कप के फेज वन और फेज टू में खेलेगी. फेज वन अमेरिका और फेज टू का आयोजन चीन में होगा. मनोविज्ञान से एमए कर रही के पिता रवि कुमार इंडियन नेवी से रिटायर्ड हैं और मुंबई में रहते हैं. मां गृहणी हैं. वह एक भाई और एक बहन है.
ओलिंपिक में स्वर्ण पदक जीतना है लक्ष्य
अंशिका ने बताया कि उसका लक्ष्य ओलिंपिक में स्वर्ण पदक जीतना है. इसके लिए दिन-रात मेहनत कर रही हूं. फिलहाल, वह साई सेंटर कोलकाता मेंं प्रैक्टिस कर रही है. अंशिका का चयन उत्तराखंड में होने वाले नेशनल गेम्स के लिए बिहार की टीम में भी हुआ है. इससे पहले वह झारखंड के लिए खेलती और वहीं प्रैक्टिस भी करती थी. नेशनल स्तर की कई प्रतियोगिताओं में अंशिका ने कई मेडल जीते हैं. गुजरात में हुए नेशनल गेम्स में अंशिका ने दो रजत पदक जीता था. वर्ष 2023 में लखनऊ में आयोजित खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में एक स्वर्ण पदक जीता था. वर्ष 2024 में भुवनेश्वर में खेले गये ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी तीरंदाजी प्रतियोगिता में अंशिका ने दो स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक जीता था. अंशिका तीरंदाजी विश्व कप में खेलने वाली बिहार की दूसरी खिलाड़ीअंशिका तीरंदाजी विश्व कप में हिस्सा लेने वाली बिहार की दूसरी खिलाड़ी है. इससे पहले छपरा की रहने वाली अंजलि कुमारी ने वर्ष 2015 में तीरंदाजी विश्व कप में भारत का प्रतिनिधित्व किया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है