पटना : कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राजधानी पटना में गोविंद मित्रा स्थित दवा की थोक और खुदरा दवा दुकानें शनिवार और रविवार को बंद रहेंगी. पटना केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने बुधवार को फैसला किया कि गोविंद मित्रा रोड में थोक एवं खुदरा दवा शनिवार एवं रविवार को पूरा लॉकडाउन रहेगा.
पटना केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के सचिव राजेश आर्या ने फैसले का स्वागत करते हुए कहा है कि इस फैसले का पटना केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन स्वागत करते हुए समर्थन करती है. साथ ही उन्होंने उम्मीद जतायी कि इस फैसले से कोरोना वायरस की चेन तोड़ने में मदद मिलेगी.
मालूम हो कि बिहार में 31 जुलाई, 2020 तक लॉकडाउन की घोषणा की गयी है. कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से बचाव को लेकर फैसला किया गया है कि गोविंद मित्रा रोड सहित पूरे पटना जिले की केवल सभी थोक दवा की दुकानें सप्ताह में दो दिन शनिवार एवं रविवार बंद रखेंगे. गोविंद मित्रा रोड स्थित खुदरा दवा की दुकानें भी दोनों दिन शनिवार एवं रविवार को बंद रखी जायेगी.
साथ ही कहा गया है कि पटना जिला की शेष खुदरा दवा दुकानें पूर्व की भांति अपने जरूरत के अनुसार से संचालित की जायेंगी. जिले के सभी थोक दवा की दुकान का संचालन सुबह 10 बजे शाम 6 बजे तक ही किया जायेगा.
व्यापारिक गतिविधि के संचालन में ज्यादा से ज्यादा डिजिटल सेवा का प्रयोग करने और कोरोना वायरस से बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी अन्य गाइडलाइन का पालन करने की सलाह दी गयी है. इस संबंध में पटना केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के महासचिव अमरेंद्र कुमार ने संगठन के अध्यक्ष और सचिव को पत्र लिख कर जानकारी दी है.
Posted By : Kaushal Kishor