वीमेंस अंडर-15 वनडे ट्रॉफी में बिहार की हार
सिमोगा (कर्नाटक) के केएससीए 2 ग्राउंड पर खेले गये वीमेंस अंडर-15 वनडे ट्रॉफी के अपने अंतिम मुकाबले में बिहार की टीम तमिलनाडु से नौ विकेट से हार गयी.
पटना. सिमोगा (कर्नाटक) के केएससीए 2 ग्राउंड पर खेले गये वीमेंस अंडर-15 वनडे ट्रॉफी के अपने अंतिम मुकाबले में बिहार की टीम तमिलनाडु से नौ विकेट से हार गयी. ग्रुप ए में खेल रही बिहार की टीम पांच मैचों में मात्र एक में जीत हासिल कर सकी. चार में हार का सामना करना पड़ा. बिहार ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 17.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 32 रन बनाये़ तमिलनाडु ने चार ओवर में एक विकेट पर 35 रन बना कर मैच को जीत लिया़ उपकप्तान अक्षरा गुप्ता को छोड़ कर बिहार की कोई खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा नहीं छू पायी. बिहार की ओर से अक्षरा गु्प्ता ने 13, प्रिया राज ने 4, आदिश्री अग्रवाल ने 2, एनम जमाल ने 3, बब्ली कुमारी ने नाबाद 1 रन बनाये़ खुशी कुमारी, ब्यूटी कुमारी, चेताली संजीत, अनुष्का, अन्वेषा सिंह और कप्तान प्रतिभा साहनी का खाता भी नहीं खुला. तमिलनाडु की ओर से सोनिका ने 4 विकेट, रिथिका एस जे ने 3 विकेट, वर्षा ने 2 विकेट झटके. कीरथी श्री एस को एक विकेट मिला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है