बिहार का पहला हॉकी टर्फ ग्राउंड बनकर तैयार, उद्घाटन का इंतजार
बिहार के हॉकी खिलाड़ियों को जल्द ही नया टर्फ हॉकी ग्राउंड मिलेगा. राजगीर के फुटहिल्स में हॉकी का टर्फ ग्राउंड बन कर लगभग तैयार हो गया है.
पटना़ बिहार के हॉकी खिलाड़ियों को जल्द ही नया टर्फ हॉकी ग्राउंड मिलेगा. राजगीर के फुटहिल्स में हॉकी का टर्फ ग्राउंड बन कर लगभग तैयार हो गया है. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविंद्रन शंकरन के अनुसार, यह राज्य का पहला हॉकी का टर्फ ग्राउंड होगा. हॉकी ग्राउंड बनाने का काम अंतिम चरण में है. अब इसके उद्घाटन का इंतजार है.
खिलाड़ियों को नहीं जाना होगा दूसरे राज्य
हॉकी के जानकारों का कहना है कि राजगीर में हॉकी का टर्फ ग्राउंड बनने से बिहार के खिलाड़ियों को काफी सुविधा मिलेगी. उनको टर्फ पर प्रैक्टिस करने के लिए दूसरे राज्यों में नहीं जाना होगा. उन्हाेंने बताया कि बिहार के हॉकी खिलाड़ी टर्फ पर प्रैक्टिस नहीं कर पाने की वजह से राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे है. जबकि उनमें प्रतिभाओं की कमी नहीं है. राजगीर में हॉकी का टर्फ ग्राउंड बनने से बिहार के हॉकी खिलाड़ियों की प्रतिभाएं निखर कर सामने आयेंगी.पटना में नहीं शुरू हो सका काम
पटना के राजेंद्र नगर स्थित फिजिकल कॉलेज और एकलव्य स्पोर्ट्स स्कूल, शास्त्री नगर में 25 करोड़ रुपये की लागत से अंतरराष्ट्रीय स्तर के दो हॉकी के टर्फ ग्राउंड बनाने की घोषणा की गयी थी. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण ने दोनों टर्फ हॉकी मैदान के लिए डीपीआर तैयार कर लिया है. लेकिन ग्राउंड बनाने का काम शुरू नहीं हो सका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है