कर्नाटक के खिलाफ बिहार की पहली पारी 143 रन पर सिमटी

मोइनुल हक स्टेडियम में शनिवार से बिहार और कर्नाटक के बीच रणजी ट्रॉफी मैच की शुरुआत हुई़ मुख्य अतिथि बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, विशिष्ट अतिथि बिहार सरकार के महाधिवक्ता पीके शाही और बीसीए अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी ने बैलून उड़ाकर मैच का शुभारंभ किया. इस अवसर पर राकेश कुमार तिवारी ने शाल और बुके देकर अतिथियों का स्वागत किया़ टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए बिहार की टीम पहली पारी में 143 रन पर ऑलआउट हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 27, 2024 12:38 AM
an image

पटना़ मोइनुल हक स्टेडियम में शनिवार से बिहार और कर्नाटक के बीच रणजी ट्रॉफी मैच की शुरुआत हुई़ मुख्य अतिथि बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, विशिष्ट अतिथि बिहार सरकार के महाधिवक्ता पीके शाही और बीसीए अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी ने बैलून उड़ाकर मैच का शुभारंभ किया. इस अवसर पर राकेश कुमार तिवारी ने शाॅल और बुके देकर अतिथियों का स्वागत किया़ टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए बिहार की टीम पहली पारी में 143 रन पर ऑलआउट हो गयी. बिहार की पारी की शुरुआत वैभव सूर्यवंशी और सरमन निगरोध ने की. वैभव ने चौके के साथ पारी की शुरुआत की, लेकिन वह कौशिक वी की गेंद पर पगबाधा आउट हो गये. इसके बाबुल कुमार आये. बाबुल ने छह गेंद पर चार रन बना कर विजय कुमार वयस्क की गेंद पर मोहसिन खान द्वारा लपके गये. बिहार की लड़खड़ाती पारी को थोड़ी देर के लिए सरमन और सकीबुल गणि ने संभाला. विद्यादर पाटिल ने सकीबुल गणि को हार्दिक राज के हाथों कैच करवाया. हार्दिक राज ने बाउंड्री पर सुंदर कैच पकड़ा़ सकीबुल गणि के आउट होने के बाद विपिन सौरभ ने सरमन का साथ दिया़ इन दोनों के बीच 84 गेंद पर 44 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई़ विपिन सौरभ अपने अर्धशतक की ओर बढ़ रहे थे तभी 30वें ओवर की आखिरी गेंद पर मोहसिन खान की गेंद पर मनीष पांडेय द्वारा स्लीप में लपके गये़ राघवेंद्र प्रताप ने सरमन का साथ देते हुए 45 रन की साझेदारी की़ इस बीच सरमन ने अपना अर्धशतक पूरा किया. सरमन ने 60 रन की पारी खेली़ श्रेयस गोपाल और मोहसिन की गेंद पर कवर में दो शानदार छक्के जड़ कर दर्शकों की तालियां बटोरीं. राघवेंद्र प्रताप को श्रेयस गोपाल ने 16 रन पर आउट किया़ जितिन यादव और वीर प्रताप सिंह एक-एक रन बना कर आउट हुए. इसके बाद सरमन निगरोध भी आउट हो गये. बिहार के आखिरी दो विकेट जल्दी-जल्दी गिर गये और बिहार की पारी 143 रन पर सिमट गयी. पहले दिन का खेल खत्म होने तक कर्नाटक ने अपनी पहली पारी में बिना किसी नुकसान के 16 रन बना लिये हैं.

रोक के बावजूद काफी संख्या में पहुंचे दर्शक

मोइनुल हक स्टेडियम की खराब हालत के कारण बीसीए ने दर्शकों के नहीं आने की अपील की थी. इसके बावजूद काफी संख्या में दर्शक स्टेडियम में मैच देखने के लिए पहुंचे. बीसीए अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी ने बताया कि हादसे की आशंका की वजह से दर्शकों के लिए लाइव प्रसारण की व्यवस्था की गयी है. हालांकि, रंग-रोगन होने से मोइनुल हक स्टेडियम नये लुक में दिख रहा है़ स्टेडियम की छत जिस जगह क्षतिग्रस्त है, उसे कपड़े से ढंक दिया गया है. पिछले सत्र में मारपीट की घटनाओं के मद्देनजर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गयी है. स्टेडियम के चारों ओर पुलिस बल की तैनाती थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version