इस्ट जोन योग लीग में बिहार की बेटियाें ने दिखाया दम

कंकड़बाग स्थित पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में योग की खिलाड़ियों का जमावड़ा लगा है़ 12 से लेकर 55 वर्ष की बालिका और महिलाओं ने योगासन में मनमोहक प्रदर्शन कर दर्शकों को अंचभित कर दिया़

By Prabhat Khabar News Desk | August 24, 2024 12:39 AM

पटना़ कंकड़बाग स्थित पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में योग की खिलाड़ियों का जमावड़ा लगा है़ 12 से लेकर 55 वर्ष की बालिका और महिलाओं ने योगासन में मनमोहक प्रदर्शन कर दर्शकों को अंचभित कर दिया़ शुक्रवार को पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड, बिहार और पूर्वोतर राज्यों की खिलाड़ियों ने पूर्ण चक्रासन, व्याघ्रासन, मयूरासन, नटराजासन, हनुमानासन, गरूड़ासन जैसे योग आसन का प्रदर्शन किया़ बिहार योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन की संयुक्त सचिव सह कम्पीटिशन डायरेक्टर रानी सिंह ने बताया कि इस्ट जोन की प्रतिस्पद्धाओं की विजेता खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित खेलो इंडिया के अस्मिता योगासन लीग में अपना प्रदर्शन करेंगी़ लीग के आयोजन में योगासन भारत की नेशनल टीम से श्रेयष मार्कण्डेय, रक्षा पांडेय, नेशनल ज्वाइंट कम्पीटिशन डायरेक्टर डाॅ नेहा चौधरी, टीएसआर टीम अनुज कौशिक, अवीना गोस्वामी, संध्यावासिनी का प्रमुख सहयोग रहा है़ लीग का समापन शनिवार की दोपहर 12 बजे होगा़ इस मौके पर योगासन भारत के महासचिव डाॅ जयदीप आर्य, सिक्किम के पूर्व राज्यपाल गंगा प्रसाद चौरसिया, बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, पिछड़ा व अति पिछड़ा कल्याण विभाग के मंत्री हरि साहनी, खेल मंत्री सुरेन्द्र मेहता, विधायक संजीव चौरसिया समेत कई लोग मौजूद रहेंगे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version