पटना. बिहार के वाणिज्य कर विभाग ने जीएसटी संग्रह में अभूतपूर्व सफलता हासिल की है. विभाग ने 2023-24 में एसजीएसटी कैश मद में 1058 करोड़ कर संग्रह किया है, जो पिछले सात वर्षों में अब तक का सर्वाधिक मासिक एसजीएसटी संग्रह है. यही नहीं, बीते साल बिहार सरकार के वाणिज्य-कर विभाग ने जीएसटी (GST) संग्रह में 18.13 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की. इसी अवधि में उत्तर प्रदेश में 16 प्रतिशत, झारखंड में आठ प्रतिशत और पश्चिम बंगाल में सात प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई.
कुल 38,161 करोड़ रुपये संग्रह
जानकारी के अनुसार वाणिज्य-कर विभाग का मार्च 2024 में कुल कर संग्रह भी 5403.15 करोड़ रहा, जो अब तक किसी भी महीने का सर्वाधिक मासिक संग्रह है. वर्ष 2022-23 में विभाग द्वारा जीएसटी एवं नॉन जीएसटी मद में कुल 34,541 करोड़ रुपये संग्रह किया गया था जबकि 2023-24 में विभाग द्वारा कुल 38,161 करोड़ रुपये संग्रह किया गया है.
Also Read: बिहार में अपनी पारंपरिक सीटों से भी बेदखल हो गयी कांग्रेस, जानें कन्हैया के साथ क्या हुआ खेला
राजस्व संग्रह में डाटा एनालिसिस का बड़ा योगदान
वाणिज्य-कर विभाग की राज्य कर आयुक्त सह सचिव डॉ. प्रतिमा ने बताया कि विभाग द्वारा यह उपलब्धि विभागीय पदाधिकारियों के अथक प्रयासों से मिली है. इस राजस्व संग्रह में डाटा एनालिसिस का बड़ा योगदान है. इसके लिए विभाग में एक विशेष कोषांग बनाया गया है. विभाग के पास आज विभिन्न सरकारी विभागों के डाटा उपलब्ध हैं एवं राजस्व में बढ़ोतरी के लिए विभिन्न विभागों खासकर कार्य विभाग एवं वित्त विभाग से प्राप्त डाटा का गहन विश्लेषण किया जाता है. उन्होंने उम्मीद जतायी कि आगामी वित्तीय वर्ष में भी विभाग इसी ऊर्जा व उत्साह से कार्य करेगा. उन्होंने कहा कि करदाताओं के सहयोग से ही वित्तीय वर्ष 2017-18 में विभाग का टैक्स संग्रह 17,236 था, वह आज बढ़कर 38,161 करोड़ हो गया है.