विजय मर्चेंट ट्रॉफी : बिहार के प्रीतम राज का नाबाद दोहरा शतक
भुवनेश्वर के विकास क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे विजय मर्चेंट ट्रॉफी अंडर-16 के मैच में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ बिहार के प्रीतम ने नाबाद दोहरा शतक जड़ा है.
पटना. भुवनेश्वर के विकास क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे विजय मर्चेंट ट्रॉफी अंडर-16 के मैच में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ बिहार के प्रीतम ने नाबाद दोहरा शतक जड़ा है. इससे मैच में बिहार मजबूत स्थिति मेें पहुंच गया है. पहली पारी में बिहार के गेंदबाजों के सामने अरुणाचल प्रदेश के बल्लेबाज टिक नहीं पाये. अरुणाचल प्रदेश की टीम पूरी टीम 21.2 ओवर में 84 रन पर सिमट गयी. बिहार की ओर से सत्यम राज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 9.2 ओवर में सिर्फ 22 रन देकर पांच विकेट झटके. पीयूष कुमार ने 7 ओवर में 48 रन देकर दो विकेट लिये. भास्कर आनंद ने दो ओवर में चार रन देकर दो विकेट हासिल किये. बिहार की टीम ने अपनी पहली पारी में जबरदस्त बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. टीम ने 73 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 405 रन बनाये. प्रीतम राज ने छह छक्के और 35 चौके की मदद से नाबाद 236 रन बनाये. यश ने भी अर्धशतकीय पारी खेली. विवेक आनंद नाबाद 64 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है