इंटरनेशनल रेटिंग चेस टूर्नामेंट में बिहार के शुभम को बढ़त
महेश नगर में चल रहे इंटरनेशनल रेटिंग चेस टूर्नामेंट के चौथे दिन छह चक्र की बाजी के बाद अपने वर्ग में बिहार के शुभम कुमार ने बढ़त हासिल कर ली है.
पटना. महेश नगर में चल रहे इंटरनेशनल रेटिंग चेस टूर्नामेंट के चौथे दिन छह चक्र की बाजी के बाद अपने वर्ग में बिहार के शुभम कुमार ने बढ़त हासिल कर ली है. तीसरे बोर्ड पर पांच अंक के साथ सुधीर कुमार सिन्हा 5.5 अंक हासिल करने वाले आइएम सुभयन कुंडू काे कड़ी टक्कर देकर अपना स्थान बचाए रखने की कोशिश में हैं. चौथे बोर्ड पर बिहार के सौरभ रूप का सामना नेपाल के वरीय खिलाड़ी कृष्णा थापा से हो रहा है. दोनों छह में से पांच बाजी जीतकर बराबरी पर चल रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है