14 वर्षों में पटरी पर आयी बिहार की व्यवस्था, अब दौड़ेगी विकास की गाड़ी : देवेंद्र फड़णवीस, लालू प्रसाद पर किया तीखा हमला

पटना : विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भाजपा की शनिवार को शुरू हुई दो दिवस प्रदेश कार्यसमिति की बैठक संबोधित करते हुए चुनाव प्रभारी बनाये गये महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फड़णवीस ने कहा कि बिार में पंद्रह वर्षों के एनडीए के शासन काल में व्यवस्था पटरी पर आयी है. अपने पहले संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार सरकार के कामकाज की प्रशंसा की. साथ ही राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद पर तीखा हमला भी किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2020 6:37 PM

पटना : विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भाजपा की शनिवार को शुरू हुई दो दिवस प्रदेश कार्यसमिति की बैठक संबोधित करते हुए चुनाव प्रभारी बनाये गये महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फड़णवीस ने कहा कि बिार में पंद्रह वर्षों के एनडीए के शासन काल में व्यवस्था पटरी पर आयी है. अपने पहले संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार सरकार के कामकाज की प्रशंसा की. साथ ही राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद पर तीखा हमला भी किया.

प्रदेश कार्यालय में कार्यसमिति की वर्चुअल बैठक में पार्टी के बिहार प्रभारी सांसद भूपेंद्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष संजय जायवाल, मंत्री डॉ प्रेम कुमार और नंद किशोर यादव, विधायक संजीव चौरसिया आदि नेताओं ने भाग लिया. अपने संबोधन में देवेंद्र फड़णवीस ने कोरोना और बाढ़ के दौरान केंद्र व राज्य सरकार द्वारा किये गये कार्यों की जमकर तारीफ की. कोरोना के दौरान केंद्र सरकार द्वारा 20 लाख करोड़ के आत्मनिर्भर पैकेज के बारे में विस्तार से बताया.

14 वर्षों में पटरी पर आयी बिहार की व्यवस्था, अब दौड़ेगी विकास की गाड़ी : देवेंद्र फड़णवीस, लालू प्रसाद पर किया तीखा हमला 2

उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद ने 15 वर्षों के शासन काल में केवल अपने परिवार को आगे बढ़ाने का काम किया. जबकि, एनडीए के शासन में राज्य के विकास को लेकर काम किये गये हैं. उन्होंने बिहार के गौरवशाली इतिहास को याद दिलाते हुए कहा कि जब इंदिरा गांधी के शासन काल में लोकतंत्र पर आघात किया था, तो बिहार से ही उनके खिलाफ आवाज उठी थी.

फड़णवीस ने कहा कि राजद के 15 वर्षों के कार्यकाल में राज्य 25 से 30 वर्ष पीछे चला गया. अब एनडीए के शासन काल में राज्य में पटरी पर व्यवस्था लौटी है. अब अगर आगे काम करते हैं कि विकास काफी तेजी से होगा. बिहार में विकास के लिए चुनाव जरूरी है. उन्होंने कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर पीएम के कार्यों को याद दिलाने को कहा और कहा कि 25 या 26 तारीख को बिहार आऊंगा.

तीन-चौथाई से अधिक सीटों पर होगी जीत

प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि भाजपा की ताकत हमारे 76 लाख कार्यकर्ता और बूथ से लेकर पार्टी कार्यालय तक तीन लाख 95 हजार नेता है. 94 फीसदी बूथों पर सप्तऋषि जैसी इकाईओं का गठन किया जा चुका है. 77 लाख घरों में पीएम की एक साल की उपलब्धि पहुंचाने का काम किया गया है. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हमारी तैयारी है कि एनडीए की जीत तीन चौथाई से अधिक सीटों पर होगी. उन्होंने आत्म निर्भर पैकेज में बिहार की भागीदारी, धारा 370, तीन तलाक, चीन की विस्तारवादी प्रक्रिया पर पीएम की भूमिका और बिहार रेजिमेंट के कारनामों पर भी अपनी बात रखी.

Next Article

Exit mobile version