आईटा चैम्पियनशिप सीरिज में बिहार के वैभव सिंह ने खिताब जीता
बिहार सचिवालय स्पोर्ट्स फाउंडेशन के टेनिस परिसर में आयोजित ऑल इंडिया आइटा टेनिस चैंपियनशिप सीरिज के अंडर-18 बालक वर्ग के एकल में बिहार के वैभव सिंह विजेता बने़
पटना. बिहार सचिवालय स्पोर्ट्स फाउंडेशन के टेनिस परिसर में आयोजित ऑल इंडिया आइटा टेनिस चैंपियनशिप सीरिज के अंडर-18 बालक वर्ग के एकल में बिहार के वैभव सिंह विजेता बने़ वैभव ने पश्चिम बंगाल के संकल्प कुमार साहनी को 7-5, 0-6, 7-6 (7-5) से हराकर खिताब जीता़ युगल में बिहार के अथर्व आनंद व मोहम्मद सुजैन की जोड़ी ने बिहार के ही अभिषेक सिंह व अमन सिंह की जोड़ी को 6-3, 6-4 से हराकर खिताब जीता़ मुख्य अतिथि नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह, पंचायती राज विभाग के सचिव दिवेश सेहरा और साउथ बिहार पावर डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी लि के प्रबंध निदेशक महेन्द्र कुमार ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया. इस मौके पर प्रतियोगिता निदेशक सत्य प्रकाश, मैच रेफरी अभिनव ओझा, अंपायर विशाल विवेक, भोला साव, पवन कुमार, नित्यानन्द, कौस्तुभ अंश कुमार, विवेक वर्द्धन उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है