संवाददाता, पटना
सहकारिता विभाग की ओर से डोर स्टेप बैंकिंग योजना की शुरुआत की गयी. बैंक मित्र या डिपॉजिट मोबिलाइजेशन एजेंट के माध्यम से विभाग की ओर से किसानों को बैंकिंग सेवाएं प्रदान की जायेंगी. इस योजना के माध्यम से किसानों को साख की सुविधा मिलेगी. खाताधारियों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा और अटल पेंशन योजना की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी. सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने सोमवार को मोतिहारी के तेतरिया में आयोजित कार्यक्रम में इस योजना की शुरुआत की. सहकारी बैंक से तेतरिया प्रखंड स्तरीय सब्जी उत्पादक सहयोग समिति लिमिटेड को डोर स्टेप बैंकिंग की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए बैंक मित्र के रूप में चयनित किया गया. मंत्री ने कहा कि बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन योजना के बिहार की सब्जियों को दुबई में आपूर्ति कर किसानों की आय में वृद्धि करने की भी योजना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है