प्रतिनिधि, बिहटा
एयरफोर्स परिसर बिहटा में तेंदुआ दिखने के बाद भय का महौल था. वन विभाग के अधिकारियों के देख रेख में कैम्पस परिसर के अंदर पिंजरा लगा कर तेंदुआ को पकड़ने का प्रयास आज तक जारी है. सोमवार को करीब तीन महीना बाद बिहटा एयरफोर्स केंद्रीय विद्यालय खुला. एक बार फिर से पहले की तरह छात्र-छात्राओं में चहल-पहल दिखाई देने लगी है. वसंत पंचमी पर विद्यालय में सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया. प्राचार्य शुभेंदु प्रियदर्शी ने सभी विद्यार्थियों को अपने जीवन के लक्ष्य प्राप्त करने का संकल्प दिलाया.
बताते चलें कि बीते 23 अक्टूबर को वायु सेना प्रांगण में स्थित केंद्रीय विद्यालय के प्रांगण में लगे सीसीटीवी कैमरे में दिखे एक तेंदुए के कारण पूरा वायु सेना परिसर अलर्ट मोड पर आ गया था. वायु सेना प्रशासन के निर्देश पर केंद्रीय विद्यालय में पठन-पाठन की कार्रवाई को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है