Bihta Airport: बिहटा एयरपोर्ट पर आया बड़ा अपडेट, 173 एकड़ जमीन अधिग्रहण काम इस महीने हो जायेगा शुरू

Bihta Airport: बिहटा एयरपोर्ट का रनवे पहले 2500 मीटर बनना था लेकिन इसे बढ़ाकर 3658 मीटर कर दिया गया है. जिला प्रशासन की ओर से जल्द जमीन अधिग्रहण का काम शुरू किया जाएगा.

By Paritosh Shahi | December 24, 2024 5:40 PM
an image

Bihta Airport: बिहटा एयरपोर्ट के रनवे विस्तार के लिए जमीन अधिग्रहण पर जल्द निर्णय लिया जाएगा. जिला प्रशासन ने एयरपोर्ट प्रशासन द्वारा मांगी गई 173 एकड़ भूमि के अधिग्रहण से संबंधित रिपोर्ट एडीएम (राजस्व) की अध्यक्षता में बनी एक टीम से ली थी, जिसे राज्य सरकार को पहले ही भेज दिया गया है. अधिकारियों ने बताया कि इस पर 15 दिनों में निर्णय होने की संभावना है. रनवे का विस्तार एयरपोर्ट के पूर्व या पश्चिम दिशा में किया जाएगा. इसे लेकर अधिकारी बैठक करेंगे और सभी नफा-नुकसान पर बात करके जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. एडीएम, राजस्व अनिल कुमार की अगुवाई में 15 नवंबर को छह सदस्यीय टीम ने बिहटा एयरपोर्ट का निरीक्षण किया था और जिला मजिस्ट्रेट को रिपोर्ट सौंपी थी.

क्या-क्या चुनौती आ रही सामने

बिहटा एयरपोर्ट के रनवे विस्तार को पहले 2500 मीटर बनाने का प्रस्ताव था, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 3658 मीटर करने की योजना बनाई गई है. इसे बनाने के लिए पश्चिमी क्षेत्र में 1158 मीटर लंबाई बढ़ानी होगी. पश्चिम दिशा में लंबाई बढ़ने से कोरहर गांव में काफी प्रभाव पड़ेगा. इस वजह से कोरहर गांव के 143 पक्का मकान, 103 कच्चा मकान और सात धार्मिक स्थल (छह मंदिर और एक मजार) को तोड़ना पड़ेगा. विभाग को कुल मिलाकर 253 संरचनाओं को हटाने की आवश्यकता होगी और 246 परिवारों को पुनर्वासित किया जाएगा.

अधिकारियों के मुताबिक एयरपोर्ट परिसर से महज 500 मीटर की दूरी पर बिहटा-मनेर रोड है. इसलिए यहां एक अंडरपास बनाना या फिर फोर लेन की सड़क का निर्माण करना होगा. इसे बनाने के लिए इलाके में 173 एकड़ जमीन का अधिग्रहण करना पड़ेगा. इसकी अनुमानित लागत करीब 482 करोड़ रुपये है. साथ ही, पुनर्वास पर 542 करोड़ रुपये खर्च होने की उम्मीद है. मालूम हो कि बड़ी संख्या में कोरहर गांव के लोग रनवे विस्तार के खिलाफ विरोध कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: BPSC Candidates: BPSC छात्रों के समर्थन में आए प्रशांत किशोर और अखिलेश सिंह, बोले- विद्यार्थियों के साथ हम खड़े हैं

Exit mobile version