Patna Metro: पटना में बनेगा नया मेट्रो रूट, बिहटा और पटना एयरपोर्ट भी जुड़ेगा, जानिए पूरा प्लान
Patna Metro: पटना मेट्रो के नेटवर्क का विस्तार करने की योजना है. आने वाले दिनों में पटना एयरपोर्ट और बिहटा एयरपोर्ट को भी मेट्रो से कनेक्ट किया जाएगा. इसकी तैयारी चल रही है.
Patna Metro: बिहार की राजधानी पटना में मेट्रो रेल का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. अगस्त 2025 से पटना मेट्रो के प्रायोरिटी कॉरिडोर पर पहली ट्रेन पटरी पर दौड़ने लगेगी. इसके प्रयास में पीएमआरसी और डीएमआरसी लगी हुई है. पहले चरण में मलाही पकड़ी से बैरिया बस स्टैंड (आईएसबीटी) के बीच मेट्रो का परिचालन शुरू किया जाएगा. अब एक बड़ी जानकारी सामने आई है कि पटना मेट्रो का एक नया रूट भी तैयार किया जाएगा, जो जयप्रकाश इंटरनेशनल एयरपोर्ट और बिहटा एयरपोर्ट को जोड़ेगा.
दोनों एयरपोर्ट के बीच आना-जाना होगा आसान
रेलवे की पीएसयू कंपनी राइट्स को दोनों एयरपोर्ट के बीच नए रूट का आकलन करने की जिम्मेदारी दी गई है. इस प्रोजेक्ट के लिए जल्द ही डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार की जाएगी. इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद दोनों एयरपोर्ट के बीच परिचालन आसान हो जाएगा.
बनाए जा रहे 26 स्टेशन
पटना मेट्रो के लिए कुल 26 स्टेशन बनाए जा रहे हैं. पहले चरण में प्रायोरिटी कॉरीडोर पर परिचालन शुरू होगा. इस रूट पर मलाही पकड़ी, खेमनीचक, भूतनाथ रोड, जीरो माइल और न्यू आईएसबीटी स्टेशन है. पहला आईएसबीटी एलिवेटेड स्टेशन पाटलिपुत्र बस टर्मिनल के सामने बनाया जा रहा है. मेट्रो सेवा शुरू होने के बाद इस इलाके में यातायात के लिहाज से काफी राहत मिलेगी.
हरमंदिर साहिब से भी जुड़ेगा मेट्रो से
शहर में मेट्रो सेवा शुरू होने के बाद पटना जंक्शन, तख्त हरमंदिर साहिब गुरुद्वारा और पटना एयरपोर्ट से कनेक्टिविटी आसान हो जाएगी. साथ ही बिहटा एयरपोर्ट से सीधा मेट्रो लिंक होने से यात्री बिना किसी परेशानी के दोनों एयरपोर्ट तक पहुंच सकेंगे.
Also Read : बिहार के लोग चाह रहे होंगे कि चुनाव हर साल आए ताकि… शिवसेना एमपी ने बजट पर साधा निशाना
शहर में आवागमन होगा आसान
पटना मेट्रो के आने से राजधानीवासियों को तेज, सुरक्षित और आरामदायक परिवहन की सुविधा मिलेगी. साथ ही पटना के अलग-अलग इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए आवागमन आसान हो जाएगा. यह परियोजना बिहार के विकास में मील का पत्थर साबित होगी.
Also Read :बिहार को मिली है ब्राउन और ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट की सौगात, जानिए दोनों में क्या है अंतर