Patna News: बिहटा में हड्डी का ऑपरेशन कराने के बाद युवक की मौत, परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा
पटना से सटे बिहटा के एक अस्पताल में हड्डी का ऑपरेशन कराने के बाद एक मरीज की मौत हो गयी. जिसके विरोध में परिजनों ने अस्पताल में हंगामा मचाया है.
बिहटा के अमहरा स्थित नेताजी सुभाष मेडिकल हॉस्पिटल एवं कॉलेज में डॉक्टर की लापरवाही से एक हड्डी पेशेंट मरीज की मौत होने का मामला सामने आया है. मरीज की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए हंगामा किया. मृतक व्यक्ति की पहचान दुल्हीनबाज़ार थाना क्षेत्र के डोरवा गांव निवासी बलवीर शर्मा का 32 वर्षिय पुत्र मंजीत कुमार के रूप में हुई है.
मृतक के परिजनों ने बताया कि मनजीत कुमार के पैर के हड्डी का इलाज बीते 9 मार्च को नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में कराया गया जहां उन्हें भर्ती कराया गया था. मरीज जब से भर्ती थे तब से ठीक-ठाक इलाज चल रहा था लेकिन ऑपरेशन के बाद सोमवार की शाम से उनकी तबीयत अचानक बिगड़ने लगी. अचानक बुधवार की सुबह डॉक्टर ने परिजनों को बताया कि मरीज की मौत हो गई है.
परिजनों का सवाल है कि हड्डी के इलाज में भला मरीज की मौत आखिर कैसे हो सकती है. परिजनों ने इलाज कर रहे डॉक्टर और अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगाया है. परिजनों की मांग है कि जो भी दोषी है इसे कड़ी से कड़ी सजा दी जाए. इधर मौत की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस प्रशासन भी मौके पहुंची. पुलिस आक्रोशित परिजनों को समझाने में जुटी रही.
Also Read: Bihar News: बिहार में अचानक क्यों बीमार पड़ने लगे बच्चे? जानिये वजह और डॉक्टर की सलाह
मृतक मनजीत कुमार अपने पीछे दो बच्चों को छोड़कर दुनिया से गये हैं. मनजीत कुमार पिछले कई सालों से व्यवसाई के रुप में काम कर रहे थे. अचानक मौत की सूचना मिलने के बाद परिजनों में भी कोहराम मचा हुआ है. हालांकि इस घटना पर अस्पताल प्रशासन की तरफ से अभी तक कोई भी बयान सामने नहीं आया है.
(इनपुट: बिहटा से बैजू कुमार)
POSTED BY: Thakur Shaktilochan