दनियावां के तोप से बिहटा-सरमेरा एसएच 78 जुड़ेगा, होगा चौड़ीकरण

patna news: पटना. डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने बुधवार को दनियावां प्रखंड के खरभैया पंचायत के तोप गांव का दौरा किया. उन्होंने तोप गांव में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 29, 2025 11:58 PM
an image

पटना. डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने बुधवार को दनियावां प्रखंड के खरभैया पंचायत के तोप गांव का दौरा किया. उन्होंने तोप गांव में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया. ग्रामीणों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना और विकास कार्यों का फीडबैक लिया. डीएम ने स्थानीय लोगों को बताया कि प्रत्येक पंचायत में खेल मैदान व खेल क्लब बनाने का निर्णय लिया गया है.

दनियावां प्रखंड के तोप हाइस्कूल के खेल मैदान का निर्माण किया जा रहा है. इसमें बास्केट बाॅल, वाॅलीबाॅल, बैडमिंटन ट्रैक के साथ हाइ व लाॅंग जंप ट्रैक बनाया जा रहा है. इसके अलावा एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व पंचायत सरकार भवन का निर्माण किया जा रहा है.

डीएम ने अधिकारियों को पंचायत भवन के निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. डीएम ने जदयू नेता व किसान रणधीर कुमार सहित ग्रामीणों की मांग पर दनियावां के ऐमन बिगहा होकर तोप गांव सीएचसी पहुंचने वाली सड़क को बिहटा-सरमेरा एसएच 78 सड़क से जोड़ने के साथ चौड़ीकरण करने की बात कही.

उन्होंने अधिकारियों के साथ स्वयं निरीक्षण कर उस सड़क को चौड़ी करने का आदेश संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया. स्थानीय भूतही नदी का उड़ाही कर बांध को ऊंचा करने व भूतही नदी में स्विस पुल लगाने की मांग की.

पुनपुन आवासीय विद्यालय में रोबोटिक्स लैब बनेगा

डीएम ने पुनपुन में डॉ भीमराव अंबेडकर आवासीय विद्यालय का निरीक्षण कर बच्चों से संवाद स्थापित किया. उन्होंने विद्यार्थियों की मांग पर स्कूल में रोबोटिक्स लैब स्थापित करने के लिए जिला कल्याण पदाधिकारी को निर्देश दिया. डीएम को बच्चों ने फूल भेंट किया.

डीएम ने कहा कि 51 कमरों वाले इस विद्यालय में 400 छात्रों के पठन-पाठन एवं रहने की व्यवस्था है. जीविका द्वारा संचालित ””””दीदी की रसोई”””” व साफ-सफाई के कार्यों का भी निरीक्षण किया. विद्यार्थियों के कपड़ों की धुलाई की व्यवस्था जीविका के माध्यम से शीघ्र शुरू होगी.

स्मार्ट क्लास के माध्यम से छात्रों को गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने की व्यवस्था की गयी है. डीएम ने पुनपुन रेलवे स्टेशन-अकौना-एसएच 78 पथ के मिसिंग लिंक के निर्माण के लिए प्रस्तावित मार्गरेखन का निरीक्षण करते हुए पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया.

मनरेगा से 116 पंचायतों में मैदान का निर्माण होगा

डीएम ने कहा कि प्रत्येक ग्राम व नगर पंचायत में खेल-कूद को बढ़ावा देने के लिए स्पोर्ट्स क्लब का गठन किया जा रहा है. मनरेगा के तहत 116 पंचायतों में मैदान का निर्माण कार्य प्रारंभ है.

309 ग्राम पंचायतों व पांच नगर पंचायतों में 419 स्पोर्ट्स क्लब का गठन किया गया है. केवल 16 ग्राम पंचायतों में इसका गठन प्रक्रियाधीन है.

संबंधित बीडीओ को इसके गठन में तेजी लाने का निर्देश दिया गया. जिला खेल पदाधिकारी को सभी संबंधित पदाधिकारियों से समन्वय कर कार्यों में प्रगति लाने व डीडीसी को मॉनिटरिंग करने के लिए कहा गया.

मौके पर डीडीसी समीर सौरभ, जिला कल्याण पदाधिकारी राणा वैद्यनाथ सिंह, एसडीओ अमित कुमार पटेल, बीडीओ मानेंद्र कुमार सिंह, सीओ ममता सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version