बिहटा : लग्न में फिर लगा जाम, फंसी कई गाड़ियां

बिहटा शहर में ट्राफिक जाम से यहां के लोगों को रोजाना दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 3, 2024 12:03 AM

प्रतिनिधि, बिहटा बिहटा शहर में ट्राफिक जाम से यहां के लोगों को रोजाना दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इस लग्न में शादी के लिए जा रहे कई दुल्हे और बरात की कई गाड़ियां सोमवार की शाम घंटों जाम में फंसी रही. ओवरटेक करने के चक्कर में हर चौक-चौराहे पर जाम लगा रहा. डोमनीया पुल, अल्हनपुरा गुमटी मोड़, कन्हौली बाजार, डॉ ललित मोहन के पास, नयका रोड से लेकर मुख्य मार्ग तक बाइक से लेकर हजारों छोटे-बड़े वाहन चालक जाम से कराहते रहे. कुछ जगहों पर एक-दो पुलिस दिखी पर जल्दी निकलने के चक्कर में कई लोग मानने को तैयार नहीं था. बिहटा में हर दिन मुख्य सड़क से लेकर लिंक रोड तक जाम से हजारों वाहनों की कतार लगने से लोगों को भारी फजीहत झेलनी पड़ रही है. प्रशासन की ओर से अब तक कोई भी ठोस कदम नहीं उठाये गये हैं. इससे बिहटा व आसपास के आम नागरिक को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.

मनेर में दिन भर लगा जाम, परेशान रहे लोग :

मनेर

. सोमवार को भगत सिंह स्मारक -मनेर हाइस्कूल के पास एनएच 30 पर दिनभर जाम लगा रहा. इस दौरान मनेर थाना, पड़ावपर, गांधी मैदान, रामनगीना सिंह मोड़, गांधी हाट, चर्चपर, जयप्रकाश नगर, बाजारपर के पास लंबा जाम लगा रहा. इस दौरान राहगीर सहित स्कूली छात्र-छात्राओं को जाम की वजह से काफी परेशानी हुई. मनेर गांधी मैदान से लेकर गांधी हाट तक बड़ी-छोटी गाड़ियों की कतार लगी रही. थाना के पास जाम लगने के बावजूद मनेर पुलिस के कोई भी अधिकारी या कर्मी जाम को हटाने के लिए कहीं भी नहीं दिखे. मनेर हाइस्कूल, मनेर थाना मुख्य गेट व पड़ावपर से लेकर गांधी हाट तक सड़क के दोनों ओर अवैध ऑटो स्टैंड बना है. इसके साथ ही फुटपाथी दुकानदारों द्वारा सब्जी व फलों की दुकानें खोलकर अतिक्रमण कायम कर रखा गया है. स्थानीय लोगों में पूनम देवी और आदित्य प्रसाद ने बताया कि स्थानीय पुलिस की लापरवाही व अतिक्रमण के कारण एनएच 30 पर हर रोज जाम लगता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version