‘बिजली दीदी’ और ‘वोल्टेज भैया’ को मिला पुरस्कार
‘बिजली दीदी’ और ‘वोल्टेज भैया’ को यह अवार्ड दिया गया.
संवाददाता, पटना बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड (बीएसपीएचसीएल) के दो लोकप्रिय मैस्कॉट ‘बिजली दीदी’ और ‘वोल्टेज भैया’ ने दिल्ली में प्रतिष्ठित ‘एक्सचेंज फॉर मीडिया इंडिया पीआर एंड कॉरपोरेट कम्युनिकेशंस अवार्ड 2023’जीता है. क्रिएटिव कम्युनिकेशन के माध्यम से उपभोक्ताओं को विभिन्न मुद्दों पर जागरूक करने के लिए बीएसपीएचसीएल और उसके दोनों मैस्कॉट ‘बिजली दीदी’ और ‘वोल्टेज भैया’ को यह अवार्ड दिया गया. बीएसएचपीसीएल एवं उसकी सहयोगी कंपनियों के सोशल मीडिया हैंडल्स का प्रबंधन करने वाली जनसंपर्क एजेंसी ग्रेमैटर्स कम्युनिकेशंस ने इन दोनों मैस्कॉट के साथ-साथ विभिन्न जागरूकता अभियान को डिजाइन किया है. नयी दिल्ली में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में बिजली कंपनी के सोशल मीडिया हैंडल्स का प्रबंधन करने वाली एजेंसी ग्रेमैटर्स कम्युनिकेशंस ने यह पुरस्कार हासिल किया. बिजली कंपनी द्वारा दोनों शुभंकरों की मदद से विशेष अभियान चला कर बिहार के विद्युत उपभोक्ताओं को जागरूक किया जा रहा है.पुरस्कार के चयनकर्ताओं ने इस अभियान को संचार और जनसंपर्क के प्रभावी प्रबंधन की दिशा में बेहतरीन एवं अभिनव प्रयोग माना है. उल्लेखनीय है कि 2008 से दिया जा रहा‘आइपीआरसीसीए अवार्ड्स’विभिन्न संस्थाओं, कॉरपोरेट घरानों और संचार क्षेत्र के पेशेवरों को एक छत के नीचे लाने वाला देश का एक बेहद प्रतिष्ठित कार्यक्रम है. बीएसपीएचसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक संजीव हंस ने यह प्रतिष्ठित पुरस्कार मिलने पर इससे जुड़ी टीम को बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है