11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली खपत अधिक हो तो पेनल्टी से बचने के लिए बढ़वा सकते हैं लोड

गर्मी आते ही पंखा, कूलर, एसी,फ्रिज, एग्झास्ट आदि का इस्तेमाल उपभोक्ता अधिक करने लगते हैं. ऐसे में बिजली की खपत बढ़ जाती है और सैंक्शन लोड से अधिक होने पर उपभोक्ता को जुर्माना सहित बिजली बिल का भुगतान करना पड़ता है. वहीं उपभोक्ता यदि अपने बिजली कनेक्शन का सैंक्शन लोड बढ़वा लेते हैं तो

पटना : गर्मी आते ही पंखा, कूलर, एसी,फ्रिज, एग्झास्ट आदि का इस्तेमाल उपभोक्ता अधिक करने लगते हैं. ऐसे में बिजली की खपत बढ़ जाती है और सैंक्शन लोड से अधिक होने पर उपभोक्ता को जुर्माना सहित बिजली बिल का भुगतान करना पड़ता है. वहीं उपभोक्ता यदि अपने बिजली कनेक्शन का सैंक्शन लोड बढ़वा लेते हैं तो उन्हें एक महीने में 40 रुपये प्रति किलोवाट ही देना पड़ता है. फिलहाल यह समस्या 0.5 फ़ीसदी से भी कम उपभोक्ताओं के साथ है, लेकिन गर्मी बढ़ने के साथ यह समस्या भी बढ़ सकती है. राज्य में बिजली उपभोक्ताओं की संख्या करीब एक करोड़ 60 लाख है.

सूत्रों का कहना है कि बिजली कंपनी ने उपभोक्ताओं की सहूलियत के लिए सुविधा एप में ही सैंक्शन लोड को बढ़ाने या घटाने के लिए आवेदन का प्रावधान कर दिया है. ऐसे में उपभोक्ताओं को अपने कनेक्शन का लोड बढ़वाने या घटवाने के लिए बिजली कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना होगा. यह सब कुछ ऑनलाइन ही हो जाएगा. एक अप्रैल से बदल गया है नियमबिहार विद्युत विनियामक आयोग ने बिजली कंपनी के टैरिफ पिटिशन पर अपना निर्णय दिया था. यह आदेश एक अप्रैल से लागू है. इसके अनुसार कॉन्ट्रैक्ट लोड या सैंक्शन लोड से अधिक लोड का उपयोग करने पर फिक्स चार्ज के साथ ऊर्जा शुल्क को भी दंडात्मक शुल्क के रूप में वसूल करने का प्रावधान किया गया है. इसका मकसद बिजली के अनधिकृत उपयोग को रोकना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें