16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार होकर गुवाहाटी जाने वाली बीकानेर एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त, 3 यात्रियों की मौत

बीकानेर से गुवाहाटी जा रही गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस पश्चिम बंगाल में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. यह ट्रेन बिहार होकर गुवाहाटी जाती है. पटना व बरौनी होकर किशनगंज के रास्ते यह ट्रेन गुवाहाटी जा रही थी लेकिन बंगाल में कई बोगियां पटरी से उतर गयी.

बंगाल के जलपाइगुड़ी में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है. राजस्थान के बीकानेर से चलकर गुवाहाटी जाने वाली 15633 बीकानेर एक्सप्रेस की कई बोगियां बेपटरी हो गयी. इस हादसे में कई यात्रियों के जख्मी होने की सूचना सामने आ रही है. यह ट्रेन बिहार होकर गुवाहाटी जाती है. घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है.

पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी इलाके के मैनगुड़ी में ये हादसा हुआ है. गुरुवार को शाम करीब पांच बजे बीकानेर एक्सप्रेस की कई बोगियां पटरी से उतर गयी. करीब दर्जन भर डिब्बे के पटरी से उतरने की सूचना सामने आ रही है. इस हादसे में 3 लोगों के मौत की सूचना सामने आ रही है. वहीं कई अन्य लोगों के इस हादसे में शिकार होने की आशंका जताई जा रही है. इस वक्त राहत कार्य जारी है. सूचना मिलते ही रेल पुलिस व जिला के अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू कराया.

गौरतलब है कि राजस्थान के बीकानेर से चलकर ये ट्रेन जयपुर और फिर उत्तर प्रदेश के रास्ते पटना पहुंचती है. पटना से ये ट्रेन बरौनी व कटिहार तथा किशनगंज होते हुए गुवाहाटी तक जाती है. लेकिन गुवाहाटी पहुंचने से पहले ही ये ट्रेन जलपाईगुड़ी में हादसे का शिकार हो गयी.

समाचार एजेंसी ANI के अनुसार, गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन में पटना जंक्शन से 98 और मोकामा से 3 व बख्तियारपुर से 2 लोग सवार हुए थे. पटना जंक्शन के मुख्य रिजर्वेशन सुपरवाइजर राजेश कुमार ने इसकी पुष्टि की है.

समाचार एजेंसी ANI के अनुसार, पश्चिम बंगाल के दोमोहानी के पास पटरी से करीब 12 डिब्बों के उतरने की सूचना है. फिलहाल इस हादसे में 3 यात्रियों के मौत की सूचना सामने आ रही है. अभी भी राहत कार्य जारी है. ANI के अनुसार, रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. 03564 255190, 050 34666 और गुवाहाटी हेल्पलाइन नंबर 0361-273162, 2731622, 2731623 पर लोग संपर्क कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें