Patna : बाइक सवार बदमाशों ने ठेकेदार से छीने 10 लाख रुपये के गहने
चित्रगुप्त नगर की खाजा गली में बाइक सवार बदमाशों ने ठेकेदार मृत्युंजय कुमार सिंह से पिस्टल के बल पर 10 लाख के सोने के गहने छीन लिये, जबकि गोविंद मित्रा रोड में बाइक को लेकर बदमाशों ने दंपती के साथ मारपीट की व सोने की चेन झपट कर फरार हो गये.
संवाददाता, पटना : पत्रकार नगर थाने के चित्रगुप्त नगर के खाजा गली में बाइक सवार बदमाशों ने ठेकेदार मृत्युंजय कुमार सिंह से पिस्टल के बल पर दिनदहाड़े दस लाख कीमत के सोने के गहने छीन लिया और फरार हो गये. यह घटना 22 अगस्त की है. इस संबंध में मृत्युंजय कुमार सिंह ने पत्रकार नगर थाने में केस दर्ज करा दिया है. वे पत्रकार नगर के ओम साईं विला अपार्टमेंट के रहने वाले हैं. उन्होंने पुलिस को बताया है कि 22 अगस्त को दिन में करीब 12 बजे मुन्ना चौक की ओर से अपने घर की ओर आ रहे थे. इस दौरान चित्रगुप्त नगर खाजा गली के पास पहुंचे तो बाइक पर सवार दो बदमाश पहुंच गये. उन लोगों ने पहले धक्का मार कर गिरा दिया और फिर पिस्टल का भय दिखा कर सोने में जड़ी डायमंड, पन्ना, पोखराज व स्टोन की चार अंगूठी, एक चेन, एक ब्रासलेट छीन लिया और फरार हो गये. उन्होंने पुलिस को जानकारी दी गयी है कि छीने गये गहनों की कीमत करीब दस लाख रुपये है.
दंपती से की मारपीट और चेन झपट कर हुए फरार
पीरबहोर थाने के गोविंद मित्रा रोड में बाइक को लेकर बदमाशों ने विवाद किया और दंपती सौरभ भट्टाचार्या व उनकी पत्नी परोमा भट्टाचार्या के साथ मारपीट की. साथ ही पत्नी के गले से झपट्टा मार कर सोने की चेन खींच ली और फरार हो गये. इस संबंध में सौरभ ने पीरबहोर थाने में अज्ञात के खिलाफ में केस दर्ज कराया है. सौरभ गोविंद मित्रा रोड में रहते हैं.
ब्यूटी पार्लर से महिला की सोने की चेन गायब
कदमकुआं की रहने वाली महिला सुषमा कुमारी की सोने की चेन मौर्यालोक कॉम्प्लेक्स स्थित एक ब्यूटी पार्लर से गायब हो गयी. महिला वहां पर फेशियल कराने गयी थी. इसी दौरान उन्होंने सोने की चेन खोल कर रख दी थी. लेकिन जाने के समय लेना भूल गयी. इसके बाद जब उन्हें याद आया, तो पार्लर से संपर्क किया, लेकिन सोने की चेन के संबंध में जानकारी नहीं मिली, तो कोतवाली थाने में केस दर्ज करा दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है