बिहार में सड़क पर धू-धू कर जली बाइक का Live Video देखिए, युवक ने कूदकर बचायी अपनी जान

Video: बिहार के औरंगाबाद में बीच सड़क पर एक बाइक धू-धू कर जल गयी. युवक ने कूदकर अपनी जान बचायी. देखिए वीडियो, किस तरह पूरी मोटरसाइकिल हो गयी खाक...

By ThakurShaktilochan Sandilya | January 8, 2025 10:41 AM

बिहार के औरंगाबाद में एक चलती बाइक में अचानक आग लग गई, जिससे बाइक सड़क पर ही धू-धूकर पूरी तरह जल गयी. घटना मंगलवार की रात की बताई जाती है. रफीगंज-गोह मुख्य पथ के गोह थाना क्षेत्र के करमा हाई स्कूल के पास की यह घटना है. जानकारी के अनुसार, रफीगंज स्थित शोरूम से बाइक सर्विसिंग कराकर युवक घर लौट रहा था और अचानक यह घटना घटी. इसका वीडियो भी सामने आया है.

बाजार जा रहा था बाइक सवार, अचानक लगी आग

चंदौल गांव निवासी मुन्नी लाल यादव ने बताया कि उनका पुत्र संतोष कुमार अपने घर से बाइक पर सवार होकर रफीगंज बाजार जा रहा था. इसी दौरान करमा हाई स्कूल के समीप बाइक में अचानक आग लग गई. घटना के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन कोई साधन न होने के कारण आग बुझाने में असफल रहे.

ALSO READ: ICU में भर्ती प्रशांत किशोर की सेहत चिंताजनक, इधर पटना पुलिस ने PK पर एक और केस कर लिया दर्ज

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Video-2025-01-08-at-9.46.13-AM.mp4
बाइक में लगी आग

पुलिस भी मौके पर पहुंची, बाइक धू-धूकर जल गया

इधर घटना की सूचना डायल 112 को दी गई. सूचना पर डायल 112 के पुलिसकर्मी पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया. हालांकि तब तक काफी देर हो चुकी थी, आग की चपेट में आने से बाइक पूरी तरह धू-धूकर जल गया. अचानक बाइक में आग लगने से आसपास के मौजूद लोगों के बीच अफरा-तफरी की स्थिति मच गई.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Video-2025-01-08-at-9.46.13-AM-1.mp4
बाइक में लगी आग

बाइक की सर्विसिंग भी उसी दिन हुई थी

मुन्नी लाल यादव ने बताया कि उनका बेटा मंतोष कुमार बाइक की सर्विसिंग कराने रफीगंज स्थित शोरूम में गया था. सर्विसिंग कराने के बाद आप वापस घर लौट गया. कुछ देर बाद वह कोई काम की वजह से रफीगंज बाजार गया. वापस लौटने के दौरान यह घटना घटी. हालांकि बाइक में आग कैसे लगी, इसका पता अभी तक नहीं चल सका है.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Video-2025-01-08-at-9.46.16-AM.mp4
बाइक में लगी आग

बाल-बाल बचा बाइक सवार युवक, कूदकर बचायी अपनी जान

आशंका जताई जा रही है की बाइक की टंकी में लीकेज होने के कारण आगलगी की घटना घटी है. हालांकि बाइक सवार मंतोष को किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है. फिलहाल वह सुरक्षित है. इधर मंतोष ने बताया कि चलती बाइक में जैसे ही आग लगने का अनुमान हुआ वैसे ही बाइक से कूदकर भाग गया और बाल-बाल बच गया.

(औरंगाबाद से मनीष राज सिंघम की रिपोर्ट)

Next Article

Exit mobile version