खड़े ट्रक से टकरायी बाइक, एक युवक की मौत, दूसरा जख्मी
patna news: पालीगंज. मां के श्राद्ध का कार्ड बांटने जा रहे दो युवकों की बाइक खड़े ट्रक से टकरा गयी. मंगलवार की देर शाम हुई इस घटना में एक युवक की घटनास्थल पर मौत हो गयी.
पालीगंज. मां के श्राद्ध का कार्ड बांटने जा रहे दो युवकों की बाइक खड़े ट्रक से टकरा गयी. मंगलवार की देर शाम हुई इस घटना में एक युवक की घटनास्थल पर मौत हो गयी. वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना पर पहुंची सिगोड़ी थाने की पुलिस और ग्रामीणों के सहयोग से दोनों को पीएचसी पालीगंज लाया. जहां से डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया. वहीं दूसरे पटना रेफर कर दिया.
मृतक की पहचान मसौढ़ी प्रखंड के भगवानगंज थाना क्षेत्र के बिदौली निवासी राजेंद्र सिंह के 35 वर्षीय पुत्र विमल कुमार के रूप में हुई. वहीं दूसरा घायल की पहचान भी बिदौली गांव निवासी संजय सिंह के 20 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार के रूप में हुई है.मृतक विमल के चाचा सिद्धेश्वर सिंह ने बताया कि विमल की मां की मौत कुछ दिन पूर्व हो गयी थी. जिसका श्राद्ध कर्म 15 जनवरी को होना था. इसको लेकर वह पालीगंज में अपने रिश्तेदार के यहां कार्ड देने आया था. उसके बाद वे दोनों बाइक से देर शाम को ही जहानाबाद जाने के लिए निकले लेकिन अभी चंढोस गांव स्थित इंडियन बैंक के पास पहुंचे ही थे कि उनकी बाइक अनियंत्रित हो गयी और सामने खड़े ट्रक से टकरा गयी.
फतुहा में सड़क दुर्घटना में दो युवक घायल, हालत गंभीर
फतुहा. पटना-बख्तियारपुर फोरलेन पर फतुहा के डुमरी मोड़ के पास एक बाइक पर सवार दो लोग एक अज्ञात वाहन के चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गये.
दोनों घायलों को ग्रामीणों ने निजी क्लिनिक में भर्ती कराया है. जहां दोनों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. घायलों में फतुहा के रानीपुर निवासी अविनाश कुमार और डुमरी निवासी मंटू कुमार हैं, बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी है.ट्रक के धक्के से दो बाइक सवार जख्मी
बाढ़. अचुआरा गांव के पास राष्ट्रीय उच्च पथ पर ट्रक की चपेट में आने से दो बाइक सवार जख्मी हो गये. अथमलगोला के कल्याणपुर गांव निवासी गौतम कुमार और रितिक कुमार को गंभीर हालत में अनुमंडल अस्पताल लाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. स्थानीय लोगों ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है